सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजामों के बीच 67 परीक्षा केंद्रों पर शुरू हुई यूपी बोर्ड की परीक्षाएं

झांसी। झांसी में 67 परीक्षा केन्द्रों पर यूपी बोर्ड की परीक्षाएं शुरु हो गई हैं। जिसमे सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजामात किए हुए हैं । परीक्षा केन्द्रों पर समय से पहुंचने के लिए परीक्षार्थियों का केन्द्रों पर पहुंचना शुरु हो गया है। सघन चेकिंग के बाद परिक्षार्थियों को प्रवेश दिया जा रहा है।

बता दे कि जनपद में हाईस्कूल के लिए 24489 और इंटरमीडिएट के लिए 22044 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे। नकलविहीन परीक्षा कराने के लिए कड़े इंतजाम किए गए है। जनपद में 4 परीक्षा केंद्र संवेदनशील है। इसके अलावा जनपद में कुल 67 स्टैटिक मजिस्ट्रेट, 6 ज़ोनल मजिस्ट्रेट और 11 सेक्टर मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है। इसके साथ साथ 6 सचल दल की टीम पूरे जनपद में फ्लाइंग स्कॉट लगातार भ्रमणशील रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights