संक्रामक रोगो के सर्विलान्स के संबंध में बताए गए लाभ

झाँसी | स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय शाखा संचारी रोग से आई टीम द्वारा जनपद के मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय सभागार में इंटीग्रेटेड हैल्थ इन्फोर्मेशन प्लेटफॉर्म (आईएचआईपी) के एक दिवसीय प्रक्षीक्षण का आयोजन किया गयाI

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुधाकर पांडे ने बताया कि प्रशिक्षण में लखनऊ से आयी टीम द्वारा इंटीग्रेटेड हैल्थ इन्फोर्मेशन प्लेटफॉर्म के बारेंमें विस्तार से बताया गयाI डॉ मोहित ने आईएचआईपी के विभिन्न पहलुओं की जानकारी देते हुए संचारी रोग पर नियंत्रण एवं नियमित मोनिट्रिंग में इसकी आवश्यकता के बारे में बतायाI इसके साथ ही सीएमओ ने निर्देशित किया कि समस्त रिपोर्टिंग यूनिट यह सुनिश्चित करे कि रिपोर्ट पोर्टल पर नियमित रूप से डाली जायेI

जिला सर्विलान्स अधिकारी डॉ रमाकांत ने बताया कि आईएचआईपी पोर्टल के माध्यम से चिकित्सालयों में आने वाले संक्रामक रोगियों की सूचना के साथ सिंड्रोमिक, प्रिसमटिव और लेबोट्री  फॉर्म पर रियल टाइम डाटा के साथ भरा जाता हैI तथा इसके द्वारा किसी भी क्षेत्र में संक्रामक रोगों के आउट ब्रेक की सूचना जिला एवं राज्य स्तर पर त्वरित गति से प्राप्त की जा सकती हैI जिसके सापेक्ष समय से निरोधात्मक कार्यवाही की जा सकती हैI

इसी के साथ ही एपिडेमोलोजिस्ट डॉ अनुराधा ने जनपद के समस्त विकास खंडो एवं नगरीय इकाइयों द्वारा की जा रही पोर्टल पर एंट्री का स्तर बतायाI

प्रशिक्षण में अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ एनके जैन, डॉ. महेंद्र कुमार, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ रविशंकर, डाटा मेनेजर अदित्य, डाटा एंट्री ओपेरेटर दिलीप एवं राजेंद्र उपस्थित रहेIकार्यशाला का संचालन जिला स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी डॉ विजयीश्री शुक्ला द्वारा किया गयाI

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights