ओड़िसा के बालासोर में ट्रेन हादसा, महिला ने हादसे का दर्दनाक मंजर बयां किया है.

ओडिशा के बालासोर में शुक्रवार को बड़ा ट्रेन हादसा हुआ. बहनागा स्टेशन के पास कोरोमंडल एक्सप्रेस और मालगाड़ी आपस में टकरा गई. इस हादसे में 70 लोगों की मौत हो गई है. साथ ही 350 लोग घायल हुए हैं. इसमें कई यात्रियों की हालत गंभीर बताई जा रही है. टक्कर इतनी जोरदार थी कि कोरोमंडल एक्सप्रेस पटरी से उतर गई. ट्रेन के कई डिब्बे मालगाड़ी पर चढ़ गए. एक महिला ने हादसे का दर्दनाक मंजर बयां किया है.

ANI से बातचीत करते हुए एक यात्री ने बताया की हमे कुछ पता नहीं चला जब मेरे उपर  10 से ज्यादा लोग आकार गिर पड़े जब हम बहार निकले तो देखा कि किसी का हाथ कटा किसी के पर किसी के सिर यह मंजर देखकर दुखी हु

 कोरोमंडल एक्सप्रेस से यात्रा करने वाली वंदना खटेड़ ने बताया, “मैं कोरामंडल से लौट रही थी. ट्रेन के वाशरूम से बाहर निकली तो देखा कि ट्रेन पूरी टेढ़ी हो गई. संतुलन बिगड़ने से मैं खुद को संभाल नहीं पा रही थी. सब सामन इधर-उधर हो गया था. लोग एक-दूसरे के ऊपर गिरे पड़े थे. कुछ समझ ही नहीं आ रहा था कि आखिर हुआ क्या है. इसके बाद हम लोग बाहर निकलकर आए”.

बालासोर ट्रेन हादसे पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने ट्वीट किया, ”ओडिशा में घटनास्थल पर पहुंच रहा हूं. घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं और शोक संतप्त  परिवारों के प्रति संवेदना. भुवनेश्वर और कोलकाता से बचाव दल जुटाया गया है. एनडीआरएफ, राज्य सरकार, टीमें और एयरफोर्स भी जुट गई है. बचाव अभियान के लिए सभी जरूरी कदम उठाए जाएंगे.”

photo source abp live

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights