बैक टू टैलेंट डांडिया डीजे नाइट में झांसी के हजारों लोगों ने लिया हिस्सा।

झांसी। झांसी के कुंज वाटिका में बैक टू टेलेंट अकादमी और महारानी लक्ष्मीबाई फाउंडेशन के तत्वाधान में डाडिया डीजे नाइट का आयोजन किया गया। इस आयोजन में झांसी हजारों लोगों ने हिस्सा लिया। लोगो के मन में जो उत्साह देखा गया वह बहुत ही जोश से भर पूर था।

डांडिया नाइट्स कार्यक्रम में उद्घाटन कार्यक्रम में पधारे मुख्य अतिथि मोंटी यादव बुढावली ने फीता काटकर किया, इस कार्यक्रम में मानवेंद्र टांडा,नितेश लिखधारी भी उपस्थित रहे।

नवरात्रि की रौनक घरों, मंदिरों से लेकर बाजारों तक नजर आ रही है। माता दुर्गा के सबसे महत्वपूर्ण और बड़े त्योहारों में से एक नवरात्रि के पावन दिन चल रहे हैं। नौ दिनों के पर्व में माता दुर्गा के नौ स्वरूपों की पूजा की जाती है। लोग उपवास करते हैं, कन्या पूजन करते हैं और माता के जगराते में शामिल होते हैं। इसके अलावा नवरात्रि में दुर्गा पूजा पंडाल सजते हैं, जहां डांडिया और गरबा नाइट्स का खास आयोजन होता है। डांडिया और गरबा भारत के परंपरागत नृत्य हैं, जो विशेषकर नवरात्रि के दौरान किए जाते हैं। डांडिया मथुरा-बरसाना से निकला नृत्य है तो गरबा गुजरात का प्रसिद्ध नृत्य है। दोनों ही धार्मिक महत्व रखते हैं। ऐसे में नवरात्रि के मौके पर लोग एक जगह एकत्र होकर डांडिया और गरबा करते हैं।

बैक टू टेलेंट डांस अकादमी के संस्थापक अबरार मसूरी ने कहा कि लोगों ने इस डांडिया नाइट में हिस्सा लिया उसके लिए सभी का बहुत बहुत धन्यवाद और आभार व्यक्त करता करता हूं और महारानी लक्ष्मीबाई फाउंडेशन ने इस कार्यक्रम में अपना योगदान दिया उसके लिए भी बहुत बहुत आभार।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights