किसान के बंद घर से लाखों की नगदी, सोना, चांदी ले उड़े चोर

आटा(जालौन)। आटा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम कहटा गांव में देर रात किसान के बंद घर से लाखों की नगदी पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया। घटना आटा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम कहटा की है जहां देर रात चोरों ने किसान के घर में धावा बोल दिया और 6 लाख रुपए की नकदी, ढाई सौ ग्राम सोना एवं ढाई सौ ग्राम चांदी लेकर रफू चक्कर हो गये वहीं किसान खेत में पानी लगाने के लिए गया था जबकि उसकी पत्नी और दो बच्चे राठ में रहते हैं व बच्चे वहीं पढ़ाई करते हैं। किसान खेत में पानी लगाने के लिए गया था घर में ताला लगा हुआ था। इसी का फायदा उठाकर चोरो ने अंधेरी देर रात में ताला तोड़कर किसान के मेहनत की सारी पूंजी उड़ा ले गए।

सुबह जब ग्रामीणों ने देखा तो किसान लखन को सूचना दी लखन जैसे ही घर में पहुंचा तो देखकर सदमे में आ गया देखते ही देखते ग्रामीणों की भीड़ लग गई तभी किसी ने पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुंचे सीओ कालपी देवेन्द्र पचैरी एवं थाना आटा प्रभारी अर्जुन सिंह ने पुलिस बल के साथ घटनास्थल की जांच की। लखन एक मिर्ची व्यापारी हैं जो अपने खेतों में मिर्ची की खेती करता है वहीं लखन ने बताया कि उसकी मिर्ची प्रदेश के लगभग कई जिलों में बिकने के लिए जाती है 6 लाख रुपए की नकदी के बारे में लखन ने बताया कि हम तीन भाई लगभग 100 बीघा में मिर्च लगाकर खेती करते हैं। हमारे खेतों में दर्जनों मजदूर रोज मजदूरी करते हैं और उसे हजारों रुपए रोजाना मजदूरो को देने पड़ते हैं। इसलिए पैसा घर पर रखना पड़ता है।

उसने बताया कि वह फोर व्हीलर गाड़ी खरीदने के लिए पैसा इकट्ठा कर रहा था। गौरतलब है कि इसके लगभग 20 दिन पहले भी गांव में पहले 3 घरों से लाखों की चोरी हो गई थी। वहीं आटा थाना प्रभारी अर्जुन सिंह ने कहा कि इस घटनाक्रम की जांच चल रही है जल्द ही इस चोरी का खुलासा होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights