शिक्षक साथियों के समर्थन से चुनाव में होगी विजय : डा. बाबूलाल

उरई (जालौन)। प्रयागराज-झांसी शिक्षक खंड एमएलसी पद के भाजपा प्रत्याशी डा. बाबूलाल तिवारी ने पत्रकारों से वार्ता करते हुये कहा कि शिक्षक साथियों ने इस बार ठान लिया है कि शिक्षक एमएलसी बुंदेलखंड क्षेत्र का निर्वाचित होगा। उन्होंने कहा कि जब भी कोई बुंदेलखंडवासी इस सीट से चुनाव लड़ता है और चुनावी जनसंपर्क में प्रयागराज जाता है तो वहां के लोग अक्सर ही यही कहते हैं यह तो बाहरी प्रत्याशी है।

वित्त विहीन शिक्षक महासभा के प्रदेशाध्यक्ष अशोक राठौर के साथ में आ जाने के बाद वह दोनों अब एक और एक दो नहीं बल्कि ग्यारह हुये हैं। हम दोनों ने मिलकर ही वित्तविहीन शिक्षकों की मांगों को समय-समय पर शासन स्तर पर उठाया था। उन्होंने कहा कि पहली बार भाजपा ने शिक्षक एमएलसी के लिये अपना अधिकृत प्रत्याशी घोषित किया है। इस चुनाव में शिक्षक, भाजपा पदाधिकारियों, बूथ प्रभारी व पन्ना प्रमुखों के सहयोग से विजयश्री का वरण भाजपा करेगी। वार्ता के दौरान अशोक राठौर ने कहा कि शिक्षक हित में त्याग देने की परंपरा लंबे समय से चली आ रही है चुनाव में उन्होंने भी वित्त विहीन शिक्षकों के हित में त्याग किया है। इससे निश्चित रूप से आने वाले समय में वित्तविहीन शिक्षकों को लाभ मिलेगा।

कभी-कभी राजनीति में दो कदम आगे और एक कदम पीछे होना कोई नई बात नहीं है। एक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने पिछले दिनों जब उन्हें कोई रास्ता नजर नहीं आया तो वह 72 घंटे के लिये भगवान की शरण में गये थे ताकि आगे का रास्ता मिल सके। वैसे भी जो भी इंसान परेशान होता है तो वह भगवान की ही शरण में जाता है वहीं से उसे आगे का रास्ता मिलता है। वार्ता के दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष डा. घनश्याम अनुरागी, सदर विधायक गौरीशंकर वर्मा, विधायक मूलचंद्र निरंजन, एमएलसी प्रतिनिधि आरपी निरंजन, जिलाध्यक्ष रामेंद्र सिंह सेंगर सहित अनेकों भाजपा पदाधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights