विकास के लिए संघर्षमय है विकास में भ्रष्टाचार करने वालों को देखना है।

टहरौली तहसील क्षेत्र के विकास हेतु एक बैठक हुई जिसमें बाबू सिंह यादव पत्रकार ने कहा कि हमने 20 साल के संघर्ष के बाद टहरौली को तहसील बनवा पाए हैं।

इसमें हमने कितना खोया है। बताने की जरूरत नहीं है। टहरौली तहसील क्षेत्र के विकास के साथ हमें राष्ट्रीय विकास की लिए भी संघर्ष करना होगा। संघर्ष करने वाले फल की चिंता नहीं करते हमारा पूरे बुंदेलखंड का विकास कैसे हो उस पर भी चिंतन करना होगा। हमारे संपूर्ण अधिकार हमारे हाथ में हो हम विकास की गंगा बुंदेलखंड में नई क्रांति लाकर पा सकते हैं। आप लोगों को नारी शक्ति सब को हाथ से हाथ मिला कर नारों के साथ संघर्ष करना पड़ेगा। इसके लिए कुर्बानी भी देनी पड़ेगी। प्यार हो तो आवाज दो” आवाज पूरे भारत वर्ष में फैल जाए बुंदेलखंड राज्य बनाओ

भारत सरकार को यह बता दो कि लोकसभा के चुनाव में सत्ता पक्ष के सांसद जी ने बुंदेलखंड राज्य बनाने का वादा करके चुनाव जीते हैं। जीतने के बाद भूल जाते हैं। जनता भूलने वालों को अगले चुनाव में जवाब जरूर देकर रहेगी। और बुंदेलखंड राज्य बनकर रहेगा।

हमने श्री प्रधानमंत्री एवं केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री के साथ उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री सम्बंधित मंत्रीगण विधायक एवं (MLC) महोदय को पत्र लिखकर अपने क्षेत्र के विकास हेतु मांग की है।

श्री रेल मंत्री भारत सरकार को पूर्व में पत्र लिखकर मांग की थी। आपके रेलवे स्टेशन परीछा (झांसी) की रेलवे लाइन पारीछा विद्युत पावर हाउस तक है। इसको बेतवा नदी पर पुल बनाकर आगे इटोरा”धमना”सेंदरी” टहरौली “तहसील”आड़ी”सड़क”गरौठा होती हुई हरपालपुर रेलवे स्टेशन जोड़कर जनता को रेलवे सुविधा उपलब्ध कराएं।

हमने केंद्रीय सड़क परिवहन एवं मंत्री श्री नितिन गडकरी जी को पत्र लिखकर मांग की बड़ागांव राष्ट्रीय राजमार्ग से वीरांगना झांसी की रानी लक्ष्मी बाई एक्सप्रेस नाम से बराटा घाट होता हुआ मध्य प्रदेश की सीमा से लगे 10 ग्रामों को लाभ देते हुए इटौरा” धमना” सेंदरी”टहरौली”आड़ी सड़क”आमली”चंद्रपुरा आदि गरौठा होता हुआ राठ हमीरपुर में जोड़ने में सहयोग करें दोनों पत्रों में सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास का नारा देने वाले श्री प्रधानमंत्री भारत सरकार को भेजकर पूरा करने की मांग की है।

हमने लोक निर्माण विभाग मंत्री महोदय उत्तर प्रदेश शासन लोक लोक निर्माण विभाग झांसी”डॉक्टर श्रीमती “रश्मि आर्य विधायक” मऊरानीपुर “श्रीमती रमा निरंजन” को अलग अलग पत्र लिखकर ग्राम पंचायत टहरौली खास के ऐतिहासिक मंदिरों किला तक आवागमन हेतु” 1.हुल्की माता मंदिर से बांध के किनारे से होता हुआ खोह सड़क तक 2500 मीटर सड़क बनाने हेतु 2.हरिजन बस्ती के पास बघेरा रोड से श्री रघुवीर कुशवाहा के मकान तक 2500 मीटर सड़क” 3.बजरिया से टहरौली आदर्श जनप्रिय इंटर कॉलेज तक 2000 मीटर सड़क बनाने हेतु”अपनी निधि से या बुंदेलखंड विधि से वित्त शासन निधि से बनाने हेतु लिखा है।

हमने श्री प्रधानमंत्री महोदय एवं मुख्यमंत्री महोदय उत्तर प्रदेश शासन को टहरौली के को जिला बनाने के साथ टहरौली तहसील”गरौठा तहसील”मऊरानीपुर तहसील”को जोड़कर टहरौली तहसील जो मध्य में है। तीनों तहसीलों का टहरौली हृदय है। टहरौली के नाम से जिला बनाओ।साथ में तीनों तहसीलों के समान लाभ हेतु सरकारी विभाग को तीन भागों में बांटकर कार्यालय खुलवाय जाए। यदि मऊरानीपुर तहसील में कार्यालय हेतु जगह उपलब्ध नहीं है।तो टहरौली तहसील मुख्यालय के अंतर्गत चारों ओर 10/12किलोमीटर परिधि में हम फ्री जमीन उपलब्ध कराने को तैयार है। जैसे टोडी फतेहपुर”बिजना” नोटा”हाटी” परसा” कल्याणपुरा” रमपुरा” बंगरा” बंगरी”बघेरा” पिपरा”बंकापहाड़ी” घुरैया” झला”पसराई”गाता” टहरौली आदि में फ्री भूमि उपलब्ध है।

टहरौली में माननीय मुख्यमंत्री जी की घोषणा संख्या Y.A.N. 31.2018 क्रम संख्या GHllY000631 के अंतर्गत विधानसभा क्षेत्र मउरानीपुर में राजकीय महाविद्यालय की स्थापना के संबंध में श्रीमान विधायक बिहारी लाल आर्य के पत्र पर अपर जिलाधिकारी झांसी को आख्या मांगी थी।  उपजिलाधिकारी टहरौली ज्ञानेश्वर प्रसाद ने 12 अक्टूबर 2018 को पत्र लिखकर भेजा ग्राम पंचायत टहरौली खास में दिनांक 27 दिसम्बर 2018 को राजकीय महाविद्यालय स्थापना हेतु भूमि उपलब्ध कराकर पास करा दी। श्री जिलाधिकारी झांसी ने अपनी शक्ति का प्रयोग कर नियम अनुसार दिनांक 30/11/2018 को राजकीय महाविद्यालय की स्थापना हेतु उच्च शिक्षा विभाग निशुल्क भूमि आवंटन कर दी जिस पर खतौनी टहरौली खास में राजकीय महाविद्यालय उच्च शिक्षा विभाग का नाम दर्ज हो गया। उच्च शिक्षा मंत्री उत्तर प्रदेश शासन को खतौनी सहित जिला अधिकारी का पत्र की कॉपी सलग्न कर लगाकर मांग पत्र दिया उक्त भूमि पर राजकीय महाविद्यालय का भवन बनाने हेतु पत्र लिखा।

ग्राम्य विकास मंत्री जी उत्तर प्रदेश शासन को टहरौली झांसी उत्तर प्रदेश में दो विकासखंड टहरौली बघेरा में खोले जाने हेतु पत्र लिखा और उन्होंने जवाब मांगे” जवाब दे दिए गए” इसके बाद मंत्री महोदय ने जवाब नहीं दिया जिसकी उत्तर प्रदेश सूचना आयोग लखनऊ उत्तर प्रदेश को दिनांक 12/7/2023 को अपील कर दी गई है।शीघ्र न्याय। मिलने की आशा दिखाई देती है।

नगर विकास मंत्री उत्तर प्रदेश शासन के प्रमुख सचिव ने अपने पत्र हरिशंकर नाथ तिवारी ने अपने पत्र पत्र संख्या 26सू 9- 1-2023 “14 फरवरी 2023 के माध्यम से सूचित किया वर्ष 2011 की जनगणना के आधार पर जनसंख्या का मानक पूरा नहीं होता है। इसलिए नगर पंचायत नहीं बनाई जा सकती। विधायक जी को भी विधानसभा में प्रश्न पूछने पर बधाई दी गई।

इस को ध्यान में रखकर कि नगर विकास मंत्री महोदय उत्तर प्रदेश शासन को दूसरा प्रार्थना पत्र दिया गया उसमें लिखा गया आप 2011 की जन गणना की बात करते हैं। और 2023 चल रहा है। हमने अपनी मांग सन 2022 में की है।जिस प्रकार पिछले दिनों श्री आदरणीय प्रधानमंत्री महोदय ने मणिपुर पर प्रवचन के समय 140 करोड जनसंख्या का शर्म से सर झुक गया। विधानसभा में श्री योगी जी ने भी अभी जनसंख्या के आंकड़े बताएं जिस आधार पर माननीय महोदय आंकड़े 2023 में बता रहे हैं उसी प्रकार माननीय जिलाधिकारी महोदय झांसी ने दिनांक 7/12/2020 में पत्र लिखकर उपजिलाधिकारी टहरौली ने दिनांक 4/12/2020 को पत्र लिख क्रमांक 74 एसटी नगर पंचायत 2020 में नगर पंचायत तक रिपोर्ट भेजी थी उसकी कॉपी आपने मुझे भेजी है इस प्रकार जनसंख्या 2011 से 2020 तक 2.5 प्रतिशत सरकारी आंकड़ों के हिसाब से 2020 में हमारी जनसंख्या 20830 दर्शी गई है।अवलोकन कर श्री मुख्यमंत्री महोदय के आदेश के सपनों का पूरा कर टहरौली को नगर पंचायत का दर्जा देने की कृपा करें।

टहरौली तहसील झांसी के अंतर्गत कई नगर पंचायत बनाई जा सकती है। 1.नोटा हाटी सिलोरी 2.बिजना बांसार मबई ढूरबई विकास करने हेतु अधिकारीगण अपना कर्तव्य सही ढंग से नहीं निभाना चाहते।

टहरौली तहसील में जमीन संबंधी संपूर्ण अधिकार  उपजिलाधिकारी टहरौली को है। भ्रष्टाचार में लिप्त होने के कारण विकास में विनाशकारी बनकर कार्य करने में लगे है। जिसके सकड़ो उदाहरण है।

तहसील टहरौली झांसी बने 28 वर्ष होने को आ गए हैं। विकास के नाम पर शून्य है। विकास की गंगा बहाना चाहते हैं तो माननीय उपअधिकारी टहरौली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनाने हेतु जहां चाहे जिस ग्राम पंचायत में चाहे अपनी शक्ति का प्रयोग कर भूमि आवंटन कर सकते हैं।किंतु सबके सब भ्रष्टाचार में गोल हैं। विकास के लिए जमीन महत्वपूर्ण है।

उपजिलाधिकारी टहरौली बताएं बमनुआ” टहरौली खास” टहरौली किला” में ग्राम पंचायत की भूमि पर कितने अवैध कब्जे किसने करवाए। बमनुआ टहरौली खास में ग्राम पंचायत की भूमि गोचर„ खलियान„तालाब„सड़कें सार्वजनिक भूमि„आबादी”पर किसके अवैध कब्जे करवाएं कौन दोषी है। यह सब आप के राजस्व विभाग के कर्मचारी की साजिश है।

तहसील टहरौली के लेखपाल महोदय गण माननीय मुख्यमंत्री महोदय के यहां का प्रार्थना पत्र हो „या समाधान दिवस के प्रार्थना पत्र हो उसकी जांच में पैसा लेकर झूठी 100% रिपोर्ट लगाते हैं उसपर अंतिम हस्ताक्षर उप जिला अधिकारी टहरौली के होते हैं। समाधान हो जाता है। प्रार्थी को मौके पर नहीं बुलाया जाता है।

इस प्रकार की कार्यप्रणाली से कार्य हो रहा है। आज की सरकारों पर बुरा प्रभाव डाल रही है। आम जनता नाराज है। फिर भी हम विकास की बात करते हैं। लिखते रहते हैं।संघर्ष कर रहे हैं। जैसे महाभारत में अंतिम समय में अर्जुन को भी समस्याओं का सामना करना पड़ा था।

समय-समय की बात है। समय होत बलवान
भीलन लूटीं गोपिका बेई अर्जुन बेई बाण

गोविंद प्रतीक ने कहा है कि आज टहरौली का जितना विकास हुआ है बाबू सिंह जी की देन है।इस कारण हमें एक शिक्षण संस्था में अध्यापक हूं। आज भी कक्काजू के विचार संघर्ष की सुनता हूं। तो मेरे मन में भी उमंग उठती है। और जोश आ जाता है। हम भी टहरौली क्षेत्र के साथ बुंदेलखंड संघर्ष में तन मन धन के साथ है। हमें यह सोचकर इस आंदोलन में सम्मिलित होना चाहिए कि आज नहीं तो आने वाले समय में आने वाली पीढ़ी को इतना लाभ मिलेगा कि वह बुंदेलखंड के नाम को रोशन कर अपने परिवार की शोभा बढ़ाएगा इस विकास की गंगा में आप भी स्नान कर सहयोग प्रदान करें।

पंकज पटेल ने कहा मानव जीवन विकास कुंजी है। इस कुंजी में आप जितना लिख देंगे वही आपका विकास „सबका विकास „सबका साथ„सबका विकास लेकर हम आज हम बुंदेलखंड से लेकर टहरौली तक आए हैं। विकास की बात मन से कर रहे हैं।मैं एक “शिक्षा संस्था”टहरौली में चला रहा हूं। मेरा उद्देश्य है। कि हर घर में शिक्षा की ज्योति जले इसलिए हम पूरे टहरौली क्षेत्र में घूमकर पढ़ाने के लिए बच्चों से निवेदन कर बच्चों बच्चों को अनुशासन शिक्षा उपलब्ध करा रहे हैं। जिससे सबके मन में विकास करने की ज्योति जले आज उपस्थित कम हो पर कल आने वाले समय हम नवयुवक मिलकर विकास के लिए हाथ से हाथ मिलाकर टहरौली का विकास के लिए शक्तिमान बनकर सबके सामने खड़े होकर कहेंगे कि टहरौली के विकास में हमारा भी योगदान है।इतिहास गवाह बनेगा बाबूसिंह जी ने बुंदेलखंड से लेकर टहरौली तक विकास की बातें की है। उसे पूरा करवाने में समय बलवान के साथ-साथ जो जो सच में है उनमें है लगता है हम सब मिलकर है विकास पूरा करवा सकते हैं।

रिपोर्ट – अंकित गौतम टहरौली 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights