पालिका परिसर में बने रैन बसेरा की व्यवस्थायें तहसीलदार ने देखी


जालौन (उरई)।
निर्धन बेसहारा लोगों को ठंड से बचाव के लिए नगर पालिका परिसर में रैन बसेरा खोला गया है। इसमें रहने वालों लोगों के लिए आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध करा दी गई है। तहसीलदार ने मौके पर पहुंचकर व्यवस्थाओं को परखा।
सर्दी शुरू होने के साथ ही शासन के निर्देशानुसार नगर पालिका परिषद द्वारा नगर पालिका परिसर में रैन बसेरा खोल दिया गया है।

खुले आसमान में जीवनयापन करने वालों के लिए खोले गए रैन बसेरा में फिलहाल 16 लोगों की व्यवस्था की गई है। जिसमें कंबल व गद्दों की व्यवस्था की कर दी गई है। रैन बसेरा में पेयजल व शौचालय की व्यवस्था की गयी है। हालांकि रैन बसेरा में अभी कोई भी व्यक्ति रहने नहीं आया है। जिसके चलते रैन बसेरा खाली पड़ा है। रविवार को तहसीलदार बलराम गुप्ता ने रैन बसेरा का निरीक्षण किया जिसमें उन्होंने मौजूद कर्मचारियों को निर्देश दिए कि यदि रात्रि के समय कोई व्यक्ति खुले आसमान में रात गुजारता हुआ मिले तो उसे रैन बसेरा में रूकने के लिए प्रेरित करें। साथ ही ऐसे व्यक्तियों को रैन बसेरा में पहुंचाएं भी। उन्होंने रैन बसेरा में सभी आवश्यक सुविधाएं हर समय मुहैया कराने के भी निर्देश दिए हैं। निरीक्षण के दौरान एसआई देवेंद्र कुमार, कमलेश कुमार, कन्हैया, रामदास आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights