जब तक मांगे नही होगी पूरी आमरण अनशन जारी रहेगा

टहरौली(झाँसी) टहरौली में चल रही 9 सूत्रीय मांगों को लेकर टहरौली के विकास के लिए चल रही आमरण अनशन दूसरे दिन भी जारी रही प्राप्त जानकारी के अनुसार कस्बे के वरिष्ठ पत्रकार बाबू सिंह यादव सुरेंद्र प्रजापति अंकित गौतम सोनू गुप्ता जाहर सिंह अमित दुबे सोनू चौधरी आदि आमरण अनशन पर बैठे हैं। बाबू सिंह यादव ने कहा कि हमारे बुंदेलखंड का विकास जब तक संभव नहीं है जब तक की बुंदेलखंड राज्य नहीं बन जाता विकास के लिए मैं हमेशा प्रयत्नशील रहूंगा इसके लिए मुझे जो भी करना पड़ेगा मैं करूंगा बुंदेलखंड के लिए अगर मुझे अपने प्राण भी त्यागने में पड़े तो मैं वह भी करने में पीछे नहीं हटूंगा। सोनू गुप्ता ने कहा कि जब तक टहरौली को जिला नही बनाया जाता तब तक हमारे टहरौली क्षेत्र का विकास सम्भव नही है उन्होंने कहा कि टहरौली को जिला बनाने के लिए गरौठा, टहरौली, मऊरानीपुर तीनों तहसीलों को मिलाकर टहरौली को जिला बनाया जाए ।

सुरेन्द्र प्रजापति, ने कहा कि टहरौली को नगर पंचायत बनाया जाए क्योंकि हम तीन पंचायतों के निवासी आज भी मूलभूत सुविधाओं से वंचित है जबकि टहरौली से छोटे-छोटे कस्बे भी नगर पंचायत में परिवर्तित कर दिए गए है जबकि उनके मानक टहरौली कस्बे से कम है हमारे टहरौली के सभी मानक पूरे होने के बाबजूद भी शासन ध्यान नही दे रहा है अगर जल्द ही टहरौली को नगर पंचायत नही बनाई जाती है तो हम लोग जन-आंदोलन करने को बाध्य हो जाएंगे जिसकी जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी,

अंकित गौतम, ने कहा सभी तहसील में 2-2 ब्लॉक है लेकिन हमारी तहसील टहरौली क्षेत्र के गांव अभी 4 ब्लॉक में बंटे होने के कारण क्षेत्र के लोगो को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ता है इसलिए हमारी तहसील में ब्लॉक बनाकर लोगो सुविधा उपलब्ध कराने में शासन-प्रशासन सहयोग प्रदान करें जिससे यंहा की जनता को विकास खण्ड का उपहार देकर जनता को सहयोग प्रदान करें, अमित दुवे ने कहा कि हमारे तीनों ग्राम पंचायतों सरकारी भूमि को विकास के नाम दर्ज करें जिससे यंहा आने वाले सरकारी कार्यलयों के भवन निर्माण में किसी भी प्रकार की आगे अड़चन न आए और क्षेत्र का विकास हो सके।

सोनू चौधरी, ने कहा कि हमारे क्षेत्र में महाविद्यालय न होने के कारण हमारे क्षेत्र के बच्चों को अन्य दूसरे शहरों में पढ़ने के लिए जाना पड़ता है जिससे उन्हें कई प्रकार की समस्याओं का करना पड़ता है और पैसों की तंगी के कारण अपनी पढ़ाई छोड़-कर वापिस आ जाते है इसलिए हमारे टहरौली में जिस जमीन पर महाविद्यालय खतौनी में दर्ज है उस पर महाविद्यालय का भवन निर्माण कर क्षेत्र के बच्चों को शिक्षा देने में सहयोग प्रदान करें

जाहर सिंह ने कहा कि क्षेत्र में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र न होने के कारण लोगो को बड़े शहरों की ओर जाना पड़ता है इसमे कई वार गम्भीर मरीजों को अपनी जान से हाँथ धोना पड़ता है इसलिए टहरौली में प्रस्तावित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण कर क्षेत्र की जनता को स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ प्रदान करें। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में कई सड़के बड़े-बड़े गड्डो में तब्दील हो गई है जिससे यंहा के आवागमन में आने-जाने में असुविधा का सामना करना पडता है इसलिए क्षेत्र की सड़कों

को का डामरीकरण कराकर सहयोग प्रदान करें । वंही भूख हड़ताल को बुंदेलखंड किसान यूनियन का भी पूर्ण समर्पण मिल रहा है आमरण अनशन कर रहे लोगों का साफ कहना है कि जब तक हमारी मांगे पूरी नही होती है तब तक हम आमरण अमशन पर ही बैठे रंहेगे चाहे इसके लिए हमे अपने प्राण क्यों न त्यागने पड़े ।

इस मौके पर अमित जैन प्रधान (टहरौली किला) अवध विहारी प्रधान (गाता) सूरज शर्मा,आशीष उपाध्याय, डॉ बाबूलाल दोंदैरिया,डॉ मोना राजा बुंदेला,राष्ट्रपाल सिंह यादव(एडवोकेट) गोविंद यादव,अरविंद सोनी, अन्नू आर्य, पंकज शर्मा, घासीराम समाधिया, राजेश जैन, लल्लूराम, रमेश अहिरवार, मुन्नालाल, संजीव जैन, हरप्रसाद, छेदीलाल घुरैया, रामभरोसे, कुशवाहा,दीपक यादव चँचल यादव,विवेक यादव,मूलचंद,ऋषिराज खरे,घनश्याम प्रजापति, दिनेश सैनी,हरिओम, पुष्पेंद्र पाल, मिथलेश पाल ,सहित आदि लोग मौजूद रहे

रिपोर्ट अंकित गौतम टहरौली

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights