दादा बाबूराम की सातवीं पुण्य तिथि पर प्रवेश द्वार का किया लोकार्पण।

उरई (जालौन)। जालौन जिले में अपने समय भाजपा के वट वृक्ष कहे जाने वाले बाबूराम दादा (एमoकामo) की सातवीं पुण्य तिथि पर पार्टीजनों ने गोविन्दम होटल के पास विधायक निधि से निर्मित भव्य बाबूराम नगर प्रवेश द्वार उनकी स्मृति को अर्पित किया। इस अवसर पर सभा भी आयोजित की गयी। कार्यक्रम की मेजबानी सदर विधायक गौरीशंकर वर्मा ने की जिन्होंने अपनी निधि से इस द्वार के लिये 24 लाख 5 हजार रुपये की लागत स्वीकृत की थी।

विधायक ने इस अवसर पर कहा कि इस द्वार से लोगो के दिमाग में दादा की यादें हमेंश ताजी होती रहेंगी। उन्होंने गोविन्दम के सामने वाले चौराहे का नाम महाराणा प्रताप के नाम पर करके विकसित करने की घोषणा की। इस द्वार का फीता भाजपा के जिलाध्यक्ष रामेन्द्र सिंह बनाजी ने काटा।

इस दौरान पूर्व विधायक नरेन्द्र सिंह जादौन, विधायक माधौगढ मूलचन्द्र निरंजन, जिला पंचायत अध्यक्ष डा. घनश्याम अनुरागी, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष जगदीश तिवारी, उदयन पालीवाल और नागेन्द्र गुप्ता, महिला मोर्चा की क्षेत्रीय अध्यक्ष उर्विजा दीक्षित, पिछडा वर्ग मोर्चा के क्षेत्रीय अध्यक्ष मनोज राजपूत, एमएलसी प्रतिनिधि आरपी निरंजन, जिला उद्योग व्यापार मण्डल के प्रान्तीय नेता डा. दिलीप सेठ, सेवानिवृत्त कस्टम कमिश्नर शम्भूदयाल, भाजपा के क्षेत्रीय मंत्री संजीव उपाध्याय के साथ अन्य वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता, समाजसेवी और स्व. बाबूराम दादा के ज्येष्ठ पुत्र राकेश गुप्ता उपस्थित थे। सभा संचालन युद्धवीर सिंह कंथरिया ने किया। सभा में गणमान्यों ने बाबूराम दादा का भावपूर्ण स्मरण करते हुये उनके राजनीतिक कौशल और जिले व नगर के विकास में उनके योगदान की चर्चा की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights