चोरी के ट्रक, कार सहित दस शातिर चोर गिरफ्तार

पुलिस एसओजी, सर्विलांस सेल की संयुक्त टीम को मिली सफलता, एएसपी ने किया खुलासा


उरई (जालौन)। मंगलवार को एसपी के निर्देश पर कोतवाली पुलिस, एसओजी व सर्विलांस सेल की संयुक्त टीम ने 10 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। जिनके पास से चोरी के पाइप, ट्रक, एक कार बरामद की है। मामले का खुलासा एएसपी ने पुलिस लाइन सभागार में किया।


खुलासा करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक असीम चौधरी ने बताया कि बीती 30 अगस्त को राजेश सिंह सेंगर पुत्र प्रताप सिंह सेंगर निवासी मोहल्ला राजेंद्र नगर ने पुलिस को तहरीर दी थी। जिसमें बताया था कि 80 डीआई पाइप लोहे के चोर चोरी कर ले गए। मामले में पुलिस ने अज्ञात ट्रक व अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया था। इस मामले का खुलासा करने के लिए पुलिस अधीक्षक रवि कुमार ने क्षेत्राधिकारी गिरजा शंकर त्रिपाठी के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस, एसओजी व सर्विलांस सेल की संयुक्त टीम को लगाया था। मामले का खुलासा करने में लगी संयुक्त टीम ने मुखबिर की सूचना के आधार पर सात मील स्थित वेयरहाउस के पास दबिश डालते हुए घेराबंदी कर चोरों को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस के पूछे जाने पर शातिर चोरों ने अपना नाम जावुद्दीन पुत्र चंदा, फहीमुद्दीन पुत्र चंदा, सानुद्दीन पुत्र मेहरावखान, तययूब पुत्र शबील हसन, रिजवान पुत्र मेहरबान, कलुआ पुत्र चांद खां गुड्डू पुत्र साबिर खान, साजिद पुत्र इरशाद खान, निवासीगण नगला भूरा थाना सासनी जिला हाथरस, गौरव पुत्र विजय सिंह निवासी प्रकाश कानूनी संत कबीर आश्रम जिला पलवल सहित 10 लोगों को गिरफ्तार कर लिया। जिनकी निशानदेही पर पुलिस ने 130 लोहा पाइप, दो ट्रक व एक वैगनआर कार बरामद की है। इस दौरान पकड़ने वाली टीम में कोतवाली प्रभारी शिवकुमार सिंह राठौर, सर्विलांस सेल टीम प्रभारी योगेश पाठक, उप निरीक्षक राजकुमार, अशोक कुमार यादव, संदीप कुमार सिंह, कांस्टेबल विनय प्रताप, जगदीश चंद्र, कर्मवीर सिंह, गौरव बाजपेई, सुशांत मिश्रा, रवि भदोरिया, शैलेंद्र चौहान, मोहित, संजय कुमार, सौरभ, आकाश जैन, आकाश कुमार, मनीष कुमार, त्रिवेंद्र सहित संयुक्त टीम मौजूद रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights