टहरौली में पीडब्ल्यूडी विभाग के द्वारा डाली जा रही मानकहीन सड़क का तहसीलदार ने किया निरीक्षण

झांसी। तहसील टहरौली में पीडब्ल्यूडी विभाग के द्वारा बघैरा रोड से सिद्धनाथ आश्रम तक डाली जा रही मानक हीन सड़क का ग्रामीणों ओमप्रकाश थानसिंह,करन यादव के आरोप के बाद तहसीलदार टहरौली अजय कुमार मौर्य ने सड़क का निरीक्षण कर कहा कि सड़क को बिना सरकारी मानक को पूरा किए डाली जा रही है सड़क में तारकोल की मात्रा कम है वहीं काले केमिकल को बड़ी मात्रा में डाला जा रहा है इस प्रकार से यदि सड़क डाली जायेगी तो कुछ ही महीनों के बाद सड़क उखड़ जायेगी क्योंकि सड़क निर्माण में उपयोग होने वाली गिट्टी एवं जीरा को भी सही मात्रा में नहीं डाला जा रहा इस तरह से निर्मित सड़क की जमीन से पकड़ कमजोर हो जायेगी एवं और चंद महीनों में ही सड़क उखड़कर धूल के गुब्बार में बदल जायेगी

बड़े बड़े ठेकेदारों के मनमानी एवं भ्रष्टाचार के चलते विकास के क्षेत्र से पिछड़ रही तहसील टहरौली विकास के लिए तो बहुत ही योजनाएं आती हैं लेकीन ठेकेदारों एवं विभाग के भोले भाले अधिकारियों की वजह से विकास की सभी योजनाएं जमीनी स्तर पर घुटने टेक देती हैं

तहसीलदार टहरौली ने निरीक्षण कर कहा कि सड़क निर्माण की जांच की आख्या जिलाधिकारी झांसी के समक्ष पेश कर किसी भी प्रकार की धनराशि सड़क निर्माण हेतु निर्गत नहीं कराई जाएगी और सड़क को दोबारा डलवाने का आश्वासन ग्रामीणों को दिया

रिपोर्ट अंकित गौतम टहरौली

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights