सहायक शिक्षा निदेशक के औचक निरीक्षण में शिक्षक मिले नदारद

बी आर सी नादीगांव की स्थित बहुत खराब, ए बी एस ए नादीगंव के खिलाफ होगी कठोर कार्यवाही – सहायक शिक्षा निदेशक अरुण कुमार शुक्ला

उरई( जालौन) – सहायक शिक्षा निदेशक अरुण कुमार शुक्ला ने जनपद जालौन में स्थित सरकारी विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया । श्री अरुण शुक्ला द्वारा बताया गया कि उनके द्वारा सर्वप्रथम बीआरसी नादीगंव का निरीक्षण किया गया जिसकी स्थिति बहुत खराब पाई गई है वहां पर कोई भी अभिलेख नही पाये गये, शौचालय व प्रशिक्षण कक्ष की स्थिति बहुत खराब है ऐसा प्रतीत होता है की बीआरसी द्वारा कंपोजित फंड का कोई उपयोग नहीं किया गया है और सारा धन डकार लिया गया है इस संबंध में एबीएसए नादीगंव सुनील राजपूत से स्पष्टीकरण मांगा गया है व वेतन रोकने की कार्यवाही की गई है । बी आर सी नादीगांव के जूनियर विद्यालय में 120 छात्रों के सापेक्ष सिर्फ 20 छात्र ही उपस्थित मिले ।


कोंच ब्लाक के विद्यालय का बुरा हाल

कोंच ब्लाक के कंपोजिट विद्यालय चतुर्रा में सिर्फ एक अध्यापक उपस्थित मिले जबकि सहायक अध्यापक आशीष कुमार, नंदन तिवारी , आलोक कुमार अनुपस्थित मिले और अनुदेशक अभिषेक श्रीवास्तव व साधना वर्मा अनुपस्थित मिली। यहां पर 164 छात्र नामकित है जबकि सिर्फ 3 उपस्थित मिले। सभी अनुपस्थित कार्मिकों से स्पष्टीकरण मांगा गया है व सभी के वेतन तत्काल प्रभाव से रोक दिये गये है ।

एक ही विद्यालय के 6 शिक्षक अनुपस्थित पाये गये, शून्य छात्र मिले उपस्थित

कंपोजित विद्यालय घुसिया में 6 शिक्षक अनुपस्थित थे जिनके नाम क्रमश: है मनोज अवस्थी, अंचल कुशवाहा , रजनी चतुर्वेदी , दयाशंकर प्रजापति , सौकत जहां एवं मिथलेश कुमारी । प्रधानाध्यापक राजेश कुमार एवं शिक्षक देवेंद्र कुमार उपस्थित थे जबकि विद्यालय में160 छात्रों के सापेक्ष 0 छात्र उपस्थित थे , इस संबंध में सभी शिक्षकों से स्पष्टीकरण मांगा गया है व अनुपस्थित शिक्षकों का वेतन रोका गया है। कंपोजिट विद्यालय बाउली में निरीक्षण के दौरान सब सही पाया गया जबकि एक शिकायत मिली है कि वहां तैनात अनुदेशक जाते नही है । प्राथमिक विद्यालय सजेरा में शिक्षामित्र राजनीदेवी अनुपस्थित मिली ।

कंपोजिट विद्यालय कुरचौली का बुरा है हाल

कंपोजिट विद्यालय कुरचौली में शौचालय नहीं है व न ही सही रसोईघर है , छात्रों के लिए मिड डे मील का निर्माण चूल्हे पर किया जाता है , प्रधानाध्यापिका सरिता संजय विद्यालय प्राया जाती नही है उनसे इन सभी गंभीर अनियमितताओं को लेकर स्पष्टीकरण मांगा गया है।

शिक्षक अपने पास ही रखते है सी एल रजिस्टर

कंपोजिट विद्यालय गिधवासा में कार्यरत शिक्षक अंजनी कुमार सी एल लेकर अनुपस्थित थे जबकि विद्यालय में कोई अभिलेख नही पाया गया और शिकायत मिली है कि अंजनी कुमार सी एल रजिस्टर अपने पास ही रखते इसीलिए विद्यालय में नहीं मिला । इसे गंभीरता से लिया गया व उनसे इस कृत्य के लिए स्पष्टीकरण मांगा गया है। सभी अनुपस्थित शिक्षकों से स्पष्टीकरण मांगा गया है व उनके वेतन तत्काल प्रभाव से रोक दिये गये है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights