शिक्षक कर्मचारी पेंशन एसोसियेशन सदस्यों ने की डीएम से शिष्टाचार भेंट

उरई (जालौन)। मंगलवार को शिक्षक कर्मचारी पेंशन एसोसिएशन के सदस्यों ने जिलाधिकारी चांदनी सिंह एवं वरिष्ठ कोषाधिकारी आशुतोष चतुर्वेदी से नव वर्ष के उपलक्ष में शिष्टाचार मुलाकात की।

जिलाधिकारी से भेंट के दौरान शिक्षक कर्मचारी पेंशन एसोसियेशन सदस्यों से जनपद में सामाजिक सौहार्द को लेकर चर्चा हुयी साथ ही डीएम ने पेंशनरों से उनकी समस्याओं के बारे में भी जानकारी ली जिस पर सदस्यों ने कहा कि पेंशन से संबंधित कोई समस्या नहीं है। नव वर्ष के उपलक्ष्य में वह पदाधिकारियों व सदस्यों के साथ शिष्टाचार भेंट करना ही मुख्य उद्देश्य था। इस दौरान जिलाधिकारी ने सभी से कहा कि वह सामाजिक सरोकारों से मुद्दों को लेकर अपना सहयोग दें ताकि जनपद को विकास के पथ पर अग्रसर किया जा सके।

इस दौरान गिरेंद्र सिंह कुशवाहा, रामराजा द्विवेदी, सत्यनारायण अग्निहोत्री, एमएल वर्मा, विनोद कुमार खरे, लाल सिंह चैहान, जगदेव सिंह, कौशल किशोर सिंह गुर्जर सहित शिक्षक कर्मचारी पेंशन एसोसिएशन के सदस्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights