त्योहार के बीच रखें स्वास्थ्य का ध्यान – सीएमओ

  1. होली पर चालू रहेंगी सभी स्वास्थ्य सेवाएँ
    सभी एंबुलेंस सेवा भी हर वक्त रहेंगी चौकन्नी

झाँसी 6 मार्च 2023। होली पर्व के मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर आ गया है। जनपद के समस्त डॉक्टर, पैरामेडिकल स्टाफ की छुट्टी रद्द कर दी गई है। होली के मद्देनजर अस्पताल चौबीस घंटे खुलेंगे। आई सर्जन, त्वचा रोगविशेषज्ञ भी ड्यूटी पर रहेंगे। सभी नंबरों की एंबुलेंस भी मरीजों के लिए हर वक्त तैयार रहेंगी। इमरजेंसी में ड्यूटी रोस्टर लागू किया गया है। सभी स्वास्थ्य इकाइयों में विशेष आकस्मिक कक्ष की भी स्थापना कराई गई है।


मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सुधाकर पांडे ने बताया कि होली पर्व पर इमरजेंसी केसों की संख्या बढ़ जाती है।
खासतौर से दुर्घटनाओं के मामले बढ़ते हैं। केमिकलयुक्त रंगों के प्रयोग से लोगों को स्किन की समस्या भी होती है। इसी के मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग ने त्योहार के चलते तैयारियां शुरू कर दी हैं। डॉक्टर से लेकर स्टाफ नर्स तक की छुट्टी पर रोक लगा दी गई है। अगर किसी को अपरिहार्य कारणों से जाना पड़ता है तो उसकी सूचना देनी होगी। डीएम की परमीशन मिलने के बाद ही कोई स्वास्थ्य कर्मी अपने तैनाती स्थल को छोड़ सकेगा। इसका उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई होगी। उन्होंने बताया कि 102, 108 और एएलएस एंबुलेंस सेवाओं को भी अलर्ट मोड पर रखा गया है।

सीएमओ ने बताया कि जिला अस्पताल से लेकर सभी सामुदायिक और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चौबीस घंटे खुले रहेंगे। इमरजेंसी ड्यूटी रोस्टर भी लागू किया गया है। नेत्र सर्जन और त्वचा रोग विशषेज्ञ भी लगाए गए हैं। डॉक्टर और पैरा मेडिकल स्टाफ की एक टीम अलग से तैयार की गई है जो हर वक्त तैयार रहेगी। सभी स्वास्थ्य इकाइयों में विशेष आकस्मिक कक्ष स्थापित किए गए हैं ताकि किसी भी आकस्मिक स्थिति से आसानी से निपटा जा सके।इसके साथ ही सीएमओ ने जनमानस से अपील की कि होली रंगों का त्योहार लेकिन बाजार में केमिकल वाले रंगों की भरमार रंग में भंग डाल सकती है। इन रंगों में कांच, केमिकल्स, बालू, रेत और मिट्टी आदि का मिश्रण होता है, जो स्किन एलर्जी का कारण बनता है। इनसे त्वचा पर खरोंच और कटने-फटने की दिक्कत भी हो जाती है। यह स्थिति गंभीर रोग का कारण भी बन सकती है। ऐसे में असली और नकली रंगों की पहचान करना बेहद जरूरी हो जाता है। ऐसे में होली के पर को हर्षो उल्लास के साथ मनाएँ परंतु अपने और अपने आस पास वालों के स्वास्थ्य का भी रखें पूर्ण खयाल।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights