टहरौली के नोटा गांव की बेटी ने शादी से पहले दिया शिक्षा को महत्त्व,जाने पूरा मामला

टहरौली: शिक्षा लोगों के लिए आवश्यक होती है और लोग शिक्षा के लिए कुछ भी त्याग करने को मजबूर हो जाते हैं ऐसा ही हुआ कि मंडप से सुहाग के जोड़े में एक लड़की ने उठकर बारातियों को हैरान कर दिया बाराती यह सब देख हैरान रह गए।

दरअसल झांसी जिले के नोटा गांव निवासी सपना पुत्री हीरालाल ने आज सीधे मंडप से उठकर सुहाग के जोड़े में अपने ही कॉलेज में एंट्री कर दी जिसको देख वहां कॉलेज प्रशासन तो हैरान रह गया तो वही लड़की को वहां से जाते देख बाराती भी हैरान हो गए।

जानकारी के अनुसार मंगलवार 30 मई को द्वितीय पाली में बीए का शिक्षा शास्त्र का तृतीय एग्जाम था तो वहीं परिजनों ने बीच में शादी रुकवा कर अपनी बेटी को टहरौली स्थित राजा भैया वर्मा महाविद्यालय में परीक्षा देने भेजा।

हालांकि पेपर का समय दोपहर 2:00 से 4:00 बजे तक था जब 3 घंटे दुल्हन के भेष में छात्रा ने परीक्षा दी तो वहां कॉलेज प्रशासन के साथ कॉलेज में पढ़ने वाले छात्र छात्राएं सपना की तारीफ करने से नहीं चुके।

सपना ने एक सभी को शिक्षा के प्रति संदेश देते हुए बताया कि घर में कोई भी कार्य हो लेकिन शिक्षा को उसके स्तर से देखते हुए सभी कार्य छोड़कर सबसे पहले शिक्षा ग्रहण करनी चाहिए वही सपना के पिता हीरालाल ने बताया कि परीक्षा देने के बाद बची हुई बांकी शादी की रस्मों को पूरा किया और हंसी खुशी सपना को विदा भी कर दिया है स्कूल प्रबंधन के साथ क्षेत्र में छात्रा की इस पहल से लोग तारीफ ही तारीफ करते नजर आ रहे हैं।

रिपोर्ट अंकित गौतम टहरौली

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights