बंदूक की दम पर बंधक बना दिया उड़ा ले गए लाखों और गहनें।

टहरौली। ढुरबई मे असलाहाधारी बदमाशो ने घर में घुसकर लाखों रुपए एवं नकदी गहने उड़ाए मौके पर पुलिस बल तैनात आवाज सुन मालिक ने उन्हें रोकने का प्रयास किया तो बदमाशों ने उन पर भी हमला कर दिया। सुबह होते ही सूचना मिलने पर पुलिस व अधिकारी मौके पर पहुंच गए।

टोड़ी फतेहपुर थानान्तर्गत ग्राम ढूरवई में रहने वाले श्रवण कुमार बाजपेई के अनुसार रात्रि में वह अपने साथ खाना खाने के बाद सो गया। तभी मध्य रात्रि 7 से 8 अज्ञात बदमाश असलाहा लेकर घर में घुस गए। आहट सुनने पर उसकी नींद खुल गए और उसने जब देखा तो उसे बदमाश नजर आए। उसने शोर मचाते हुए बदमाशों को रोकने का प्रयास किया। शोर सुनकर परिवार के अन्य सदस्य भी जाग गए।

यह देख बदमाशों ने श्रवण बाजपेई और उसके परिवार के सदस्यों को बंधक बना लिया। इसके बाद घर में रखे लगभग 4 लाख की नकदी और लाखों कीमत के गहने लेकर भाग गए। सूचना मिलते ही थाने की पुलिस व अधिकारी मौके पर पहुंचे। जहां उन्होंने घटना की जानकारी कर कार्यवाही शुरु कर दी।

मऊरानीपुर पुलिस क्षेत्राधिकारी ने बताया कि प्रथम दृष्टता यह घटना चोरी की लग रही है। लेकिन पीड़ित पक्ष का आरोप है कि उनके घर में डकैती की घटना हुई है। शिकायत मिलने पर सम्बधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया जायेगा।

रिपोर्ट- अंकित गौतम टहरौली

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights