मलकपुरा परिषदीय विद्यालय के छात्र दो दिवसीय टूर पर हुये रवाना

जालौन (उरई)। मलकपुरा प्रधान के प्रयासों से उच्च प्राथमिक विद्यालय मलकपुरा के छात्रों का दो दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण टूर रवाना हुआ। मलकपुरा स्थित प्राथमिक विद्यालय में प्रधान अमित के प्रयासों से नित्य नई गतिविधियों को अंजाम दिया जा रहा है। पहले तिथि भोजन फिर दूर के बच्चों को विद्यालय पहुंचने में परेशानी न हो उनके लिए साइकिल वितरण और अब बच्चों को शैक्षणिक भ्रमण के लिए दो दिवसीय टूर पर भेजा गया है। इस दौरान मलकपुरा प्रधान अमित ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में कमजोर आर्थिक स्थिति और सीमित संसाधनों के कारण बच्चों में अनुभाविक ज्ञान सीमित होता है।

बच्चे वास्तविक दुनियां से परिचित नहीं हो पाते हैं। जैसे कई बच्चे ऐसे होते हैं जिन्होंने अपने पूरे जीवन में शेर नहीं देखा होता है अथवा नदी, बांध या झरनों की कोई प्रत्यक्ष जानकारी नहीं होती है। ऐसे में बच्चों में रटने की प्रवृत्ति बढ़ती है और उन्हें शिक्षा व ज्ञान नीरस लगने लगता है। ऐसे में उन्होंने अमेरिका में रह रहे अपने मित्र विनोद कुमार सिंह का सहयोग लिया और बच्चों के लिए दो दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण का कार्यक्रम बनाया। बच्चों को दो दिवसीय भ्रमण पर ओरछा, पारीक्षा, झांसी के प्रमुख स्थानों पर भेजा गया है। ताकि वह प्रत्यक्ष ज्ञान अर्जित कर सकें। वहीं, शैक्षणिक टूर पर जा रहे बच्चों में उत्साह दिखा। बच्चे भ्रमण का आनंद लेने के लिए तैयार दिखे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights