विशेष सचिव को निरीक्षण में नहीं मिला एक भी मौरम भरा वाहन अवैध

उरई (जालौन)। भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग उप्र शासन के विशेष सचिव विपिन कुमार जैन द्वारा निदेशालय के उच्चाधिकारियों के साथ जनपद जालौन में 21 दिसंबर को औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान लगभग 90-100 ट्रकों में लदे उप खनिज बालू मौरम की जांच की गयी जिसमें सभी वाहनों में वैध प्रपत्र ई-एमएम-11 उपलब्ध पायी गयी एवं किसी प्रकार का अनियमितता नहीं पायी गयी।

खान अधिकारी रनवीर सिंह द्वारा अवगत कराया गया कि शासन द्वारा गठित समिति द्वारा 69 वाहनों के विरुद्ध उप खनिजों के अवैध परिवहन पर कार्यवाही की गयी, जिसमें लगभग 30 लाख रुपए राजस्व जमा कराया गया। यह भी अवगत कराया गया कि चैक गेट्स से अवैध परिवहनों के लिये जारी नोटिसों के सापेक्ष अब तक 9.86 करोड़ रुपए राजस्व जमा कराया गया है। मौके पर विशेष सचिव द्वारा स्थानीय खनन प्रशासन की सराहना करते हुये जनपद में नियमित वाहनों की जांच करने के निर्देश दिये गये है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights