जानें शीत अवकाश को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार ने क्या आदेश जारी।

उत्तर भारत में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है. इसका सबसे ज्यादा असर स्कूली बच्चों पर पड़ रहा है. कई जगहों पर स्कूल टाइमिंग बच्चों के लिए चुनौती बन गई है।

आदेश

कब होगा उत्तर प्रदेश में अवकाश

उत्तर प्रदेश में भी कड़ाके की ठंड का सितम जारी है. इस बीच यहां कुछ जनपदों में स्कूलों की टाइमिंग में बदलाव जरुर किया गया है. लेकिन अभी छुट्टियों का आदेश जारी नहीं हुआ है. लखनऊ, अयोध्या, वाराणसी, बस्ती, सिद्धार्थ नगर, बदायूं जैसे जनपदों में स्कूलों की टाइमिंग में बदलाव हुआ है. लखनऊ में कक्षा आठ तक के सभी स्कूल सुबह 10 बजे से दोपहर तीन बजे तक खोलने के आदेश जारी किये गए हैं.अयोध्या में विद्यालयों का समय 10 बजे से लेकर 3.30 कर दिया गया है. गौतमबुद्ध नगर के स्कूलों का समय 9 बजे से कर दिया गया है. बढ़ती सर्दी को देखते हुए आजमगढ़ जिला प्रशासन ने विद्यालयों में 22 और 23 दिसंबर को अवकाश घोषित किया था.

मौसम विभाग के मुताबिक अभी अगले कुछ दिनों तक ठंड का असर यूं ही जारी रहेगा. प्रदेश के कई जिलों में कोहरा भी बढ़ेगा. प्रदेश सरकार ने घने कोहरे को देखते हुए रात के वक्त बसों के संचालन में रोक लगा दी है. ऐसे में देखना यह है कि स्कूलों में पढ़ रहे बच्चों को ठंड से राहत देने के लिए शिक्षा विभाग कौन से कदम उठाता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights