सड़क सुरक्षा माह का झांसी जिले में एक माह तक किया जायेगा संचालन

झाँसी : आज संभागीय परिवहन कार्यालय में “सड़क सुरक्षा माह” का शुभारम्भ हुआ। उक्त माह दिनांक 05.01.2023 से 04.02.2023 तक परिवहन विभाग, पुलिस विभाग, शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग, लोक निर्माण विभाग, एन०एच०ए०आई० के द्वारा समन्वित रूप से चलाया आयेगा। उक्त माह में प्रतिदिन सभी विभागों द्वारा शासन द्वारा जारी विभिन्न कार्यक्रमों को तिथिवार आयोजित किया जायेगा। जिसके द्वारा जनमानस व विद्यार्थियों में सुरक्षित यातायात हेतु जन-जागरूकता का प्रचार-प्रसार किया जायेगा।

साथ ही साथ परिवहन विभाग एवं पुलिस विभाग द्वारा प्रवर्तन के माध्यम से भी सुरक्षित सड़कों, सुरक्षित यातायात व्यवस्था एवं दुर्घटनाओं में कमी लाने हेतु जन-जागरुकता प्रचार-प्रसार के साथ-साथ प्रवर्तन कार्यवाही की जायेगी।
सड़क सुरक्षा माह के शुभारम्भ के अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में माननीय सदर विधायक रवि शर्मा जी, विशिष्ट अतिथि के रुप में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश एस. जी. ए.आर.एम. डी एन श्रीवास्तव, डा० उत्सव तथा परिवहन विभाग से संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) प्रभात पाण्डेय, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) सत्येन्द्र कुमार, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) द्वितीय सुरेन्द्र कुमार अग्रवाल व यात्री / मालकर अधिकारी दीपक सिंह एवं ट्रक यूनियन से हैप्पी चावला, बहादुर सिंह परिहार तथा बस यूनियन से अनूप यादव, राजीव अग्रवाल, आटो यूनियन से मंसूर अहमद मंसूरी, वरिष्ठ ट्रैफिक वार्डन शिव प्रसाद तिवारी, दीपशिखा शर्मा जी उपस्थित रहें।

कार्यक्रम का संचालन ट्रैफिक वार्डन प्रगति शर्मा के द्वारा किया गया। सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी द्वितीय द्वारा सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम के अंत में सदर विधायक, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक व संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) द्वारा प्रचार वाहन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights