शिकायत की बगैर खर्चें के ऑनलाइन शिकायत दर्ज करायें : डीडीओ

जालौन (उरई)। सरकार जो भी जनहितकारी योजनाएं चला रही हैं। प्रयास किया जा रहा है कि बिना किसी परेशानी के योजनाओं का लाभ प्रत्येक पात्र व्यक्ति तक पहुंचे। फिर यदि किसी की कोई शिकायत है तो बिना कुछ खर्च किए ऑनलाइन अपनी शिकायत दर्ज कर सकता है। यह बात डीडीओ सुभाषचंद्र त्रिपाठी ने ग्राम गिधौसा में आयोजित जनचैपाल में कही।
ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम गिधौसा में डीडीओ सुभाषचंद्र त्रिपाठी की अध्यक्षता एवं बीडीओ संदीप यादव की उपस्थिति में सुशासन सप्ताह के अंतर्गत जन चैपाल का आयोजन किया गया। जिसमें डीडीओ ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि शासन की योजनाओं का लाभ हर जरूरतमंद तक पहुंचे यह प्रयास किया जा रहा है। शासन स्तर से आम जनता को मिलने वाली सुविधाओं को बढ़ाया जा रहा है।

योजनाओं का लाभ पाने के लिए किसी जरूरतमंद को परेशान न होना पड़े इसके लिए ऑनलाइन व्यवस्था की जा रही है। राशनकार्ड, पेंशन, आय, जाति, निवास जैसी सुविधाओं के लिए कार्यालय के चक्कर लगाने पड़ते थे। अब वह स्थिति नहीं है आप बस अपना आवेदन आनलाइन कर दीजिए। निर्धारित अवधि में आपको आपका दस्तावेज प्राप्त हो जाएगा। अगर सरकारी योजनाओं के लाभ मिलने में कोई परेशानी हो रही हो तो पीड़ित मुख्यमंत्री हेल्पलाइन, जनसुनवाई पोर्टल आदि पर अपनी शिकायत दर्ज करा सकता है। इस मौके पर एडीओ पंचायत देवेंद्र सिंह, मनीष कुमार, प्रधान जयदीप, सचिव कुलदीप वर्मा, खंड शिक्षा अधिकारी अमर सिंह, बीएमएम सुनीता, राघवेंद्र सिंह, ग्राम रोजगार सेवक महेंद्र कुमार आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights