प्रधानमंत्री 26 फरवरी को रेल अबसंरचना परियोजनाओ का किया शिलान्याश

मगरपुर ! रेलवे स्टेशन मगरपुर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 26 फरवरी दोपहर 12: 30 बजे वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से 41,000 करोड़ रुपए से अधिक की लगभग 2,000 रेलवे बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का शिलान्यान उद्घघाटन और राष्ट्र को समर्पित किया गय

रेलवे शिलान्याश झाँसी रीजन मगरपुर 

इससे पहले प्रधानमंत्री ने लगातार रेलवे स्टेशनों पर विश्व स्तरीय सुविधाएं प्रदान करने के महत्व पर जोर दिया गया अमृत भारत के अंतर्गत मगरपुर स्टेशन गेट संख्या 381 अंडर ब्रिज बनने के लिए 5.70 करोड रुपए की राशि आवंटन की गई इसके दौरान स्टेशन पर भव्य समारोह आयोजन किया गया लोगों का मानना है कि मान्यवर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हमारे स्टेशन पर अच्छा कार्य किया है ताकि अनेक समस्याओं का समाधान हो जाएगा सभी के चेहरे आनंद और खुशी से झलक रहे थे जिसकी अध्यक्षता पुष्पेंद्र सिंह निषाद सीनियर टीसी द्वारा की गई
अरुण सिंह जिला महामंत्री झांसी परशुराम कुशवाहा प्रधान मगरपुर अजय दुबे मंडल अध्यक्ष सकरार त्रिवेदी सिंह खिसनी प्रधान उपेंद्र रैकवार प्रधान अड़जार और रेलवे कर्मचारी आर के सिंह अमय उपाध्याय विशाल कुमार मिश्रा हरि भजन कुशवाहा उपस्थित नागरिक डॉ दिनेश अहिरवार लक्ष्मण प्रसाद राजू समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे

रिपोर्ट- जिंतेंद्र सकरार 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights