अमर उजाला के स्थापना दिवस पर गौशाला में किया गया वृक्षों का पौधारोपण

टहरौली- अमर उजाला झांसी एडिशन के स्थापना दिवस पर कस्बा स्थित गौशाला में उप जिलाधिकारी स्वेता साहू की अध्यक्षता में पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया।

इस अवसर पर समाजसेवी कई गांव के प्रधानों तथा वकीलों द्वारा पीपल, नीम, वेल, बरगद, आम, अशोक, कंजी, बांस आदि के 100 पौधे रोपे गए।

इस दौरान पूर्व विधायक प्रागीलाल अहिरवार, बार एसोसिएशन के अध्यक्ष ओमप्रकाश पांडेय, व्यूरो चीफ अमर उजाला रिंकू दीक्षित, एडीओ पंचायत रघुनंदन चौधरी, प्रधान टहरौली अमित जैन, प्रधान वमनुआं रविशंकर शुक्ला, प्रधान सितौरा रिंकू दांगी, एडवोकेट राकेश मिश्रा, दीपक दुबे, युवा भाजपा नेता योगेश त्रिपाठी ‘अजनेरी’, अवध बंकर, आशीष उपाध्याय, वीरेन्द्र लम्बरदार, रविन्द्र सोनी, मलखान कुशवाहा, संजीव विरथरे, सुनील गंधर्व, दीपक पस्तोर, राजू सचान, उमाशंकर यादव, भूपेन्द्र सिंह चौहान, दीपक दुबे,सरजू प्रसाद पाठक, जगतपाल मिश्रा, संजय कुशवाहा, मौनू सोनी, रियाज खान सहित अनेकों गणमान्य लोग मौजूद रहे।

रिपोर्ट अंकित गौतम टहरौली

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights