केंद्रीय विद्यालय क्रमांक ३ झाँसी में परीक्षा पे चर्चा के अंतर्गत चित्रकला प्रतियोगिता सम्पन्न l

झाँसी -: परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम-2024 के अंर्तगत केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 3 झाँसी में चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन 23 जानकारी 2024 को सम्पन्न हुआ। यह प्रतियोगिता ज़िला स्तर की थी जिसमें ज़िले के 15 स्कूलों के 100 बच्चे प्रतिभाग किया।

AF Companion – log_file_2024-01-23__13-34-40

पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 3 झाँसी में आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता में विभिन्न स्कूलों के 100 बच्चों ने अपनी कला के हुनर दिखाए। प्रधान मंत्री जी के बताए गए परीक्षा के मंत्रों पर एक से एक चित्र बनाए गए। पूरे कार्यक्रम में बच्चों का जोश देखने लायक़ था। प्रतियोगिता अपने पूर्व निर्धरित समय सुबह 10 बजे से प्रारम्भ हुयी। सभी प्रतिभागियों को चित्रकला के रंग व अन्य आवश्यक सामग्री बाटीं गयी।


इस प्रतियोगिता में ज़िले के सभी केंद्रीय विद्यालय, जवाहर नवोदय विद्यालय के अलावा नगर के अन्य चर्चित स्कूलों जैसे कि माउंट लिटेरा, शीरवूड, जय अकैडमी, हंसराज, सन इंटर्नैशनल, न्यू एरा पब्लिक स्कूल, निर्मला कॉन्वेंट, हाफ़िज़ सिद्दिक इंटर कॉलेज, सेंट कोलंबस व शेमफ़ोर्ड आदि के बच्चों ने भाग लिया।

निर्णायक मंडल में डॉ सुनीता, डॉ ब्रजेश कुमार व काजल ओझा रहे। इन्होंने सभी कला कृतियों का गहन अवलोकन कर 5 विजिताओं को चुना। इस चित्रकला प्रतियोगिता का परिणाम इस प्रकार रहा:
प्रथम – अमूल्य सुहाने (कक्षा-10, न्यू ऐरा पब्लिक स्कूल)
द्वितीय – धारा गुप्ता (कक्षा-11, केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 1 झाँसी)
तृतीय – हर्षदा (कक्षा-9, केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 1 झाँसी)
चतुर्थीय – दिशा प्रजापति (कक्षा-9, जय अकैडमी झाँसी)
पाँचवा स्थान- भूमिका महोर (कक्षा-11, जय अकैडमी झाँसी)

सभी विजेताओं को स्कूल के प्राचार्य श्री सुभाष चंद्र श्रीवास्तव ने प्रमाण पत्र व पुस्तकें वितरित कर सम्मानित किया। उन्होंने सभी बच्चों की रचनात्मकता व कला की सराहना की। सभी प्रतिभागियों को विद्यालय की ओर से कला सामग्री व जलपान भी प्रादन कराया गया। कार्यक्रम का आयोजन कला शिक्षक मुईन अख़्तर द्वारा किया गया। विद्यालय की उप-प्राचार्या शिखा गुप्ता ने सभी का आभार व्याप्त किया। इस मोके पर भावना चतुर्वेदी, लोकेश कुरचानिया, अनवर, यशवंत कुमार, दीपा सेनी, आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

रिपोर्ट- संजय कुशवाहा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights