तीन दिवसीय रामचरित मानस सम्मेलन की रूपरेखा तैयार

उरई (जालौन)। श्री रामचरित मानस समिति की बैठक महेश पांडे के निवास पर द्वारकादास दद्दू हरकौती की अध्यक्षता बैठक हुईं। बैठक में डॉ. सूर्य प्रकाश बुधौलिया समिति के मंत्री ने प्रति वर्ष की भांति आगामी 6, 7, 8 फरवरी 2023 को रामचरित मानस सम्मेलन का आयोजन होगा। उक्त संबंध में लक्ष्मी बिश्नोई, बाबूराम दिबौलिया, इंजीनियर विनय पांडे गोविंद रेजा, बृजमोहन ऑडिटर महेश पांडे, कार्यक्रम संयोजक रामेश्वर दयाल रेजा, जीवनराम, श्याम हरि, डॉक्टर संतोष खरे, राजेश बृधिया, योगेंद्र पालीवाल, मूलचंद छपरा, रमाकांत, जयराम राजपूत, केदार भारद्वाज, अजय इटौरिया सहित सभी ने कहा कि आज के इस समय में रामचरित मानस का सम्मेलन जनमानस के लिए बहुत ही उपयोगी होगा।

रामचरित मानस सम्मेलन का शुभारंभ 6 फरवरी को एक विशाल शोभायात्रा भी नगर में निकाली जाएगी। इसमें नगर के सभी प्रतिष्ठित समाजसेवियों भगवान श्रीराम में आस्था रखने वाले सभी बंधुओं से अनुरोध है कि शोभायात्रा में अपनी सहभागिता कर भगवान राम के इस पुण्य कार्य में सहयोग प्रदान करें। शोभायात्रा में अयोध्या से मणिराम छावनी के महंत श्री 1008 कमलनयन दास महाराज ही रहेंगे साथ ही मानस सम्मेलन के वक्ता पंडित रामदयाल पांडे बनारस पंडित श्रीराम गोपाल तिवारी बांदा, मानस मंदाकिनी चंद्र मिश्रा बनारस, राजेश द्वारा प्रधानी के साथ मंच का संचालन करने वाले पंडित संतोष गौतम भी शोभायात्रा में रहेंगे। नगरवासियों से अनुरोध है कि श्रीरामचरित मानस सम्मेलन में आप सभी पहुंचकर भगवान श्री राम रामचरित्र का श्रवण कर अपने जीवन को धन्य बनाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights