21 कन्याओं का सामूहिक विवाह महोत्सव एवं मेले का आयोजन

टहरौली(झाँसी)। 7 फरवरी को निकलेगी कलश यात्रा और 14 फरवरी को होंगे सामूहिक कन्याओं के विवाह श्री 21 कुण्डीय श्री शतचण्डी देवी महायज्ञ एवं 21 सर्वजातीय कन्या विवाह सम्मेलन का आयोजन एवं रामलीला और श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन और दिव्या दरबार का आयोजन श्री जगद्गुरू आश्रम, बमनुआं, टहरौली, जिला – झाँसी में आयोजित होने जा रहा है।

श्री श्री 1008 पण्डोखर सरकार के पीठाधीश्वर परम पूज्य गुरुशरण जी महाराज के परम प्रिय शिष्य, श्री श्री 1008 नाथेश्वर धाम बालाजी सरकार के पीठाधीश्वर पण्डित श्री ओमकार जी महाराज द्वारा दिनांक 11, 12 एवं 13 फरवरी को दोपहर 3 बजे से 6 बजे तक बालाजी महाराज का दिव्य दरबार लगाया जायेगा।

 

रिपोर्ट अंकित गौतम टहरौली

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights