ट्रांसफार्मर की खराबी के चलते 48 घंटे से नलकूप का संचालन ठप

जालौन (उरई)। ट्रांसफार्मर खराब होने के जल संस्थान का पंप भी बंद हो गया था। गुरूवार को खराब ट्रांसफार्मर बदला गया। 2 दिन बिजली, पानी न मिलने के कारण लोगों को परेशानी हुई। चुर्खी रोड बालाजी मंदिर के पास 250 केवी का ट्रांसफार्मर रखा हुआ है। इससे मोहल्ला हरीपुरा, जोशियाना, दवगरान, चैधरयाना में बिजली आपूर्ति होती है। इसके साथ ही बगल में स्थित जल संस्थान का पंप भी इसी से चलता है। मंगलवार को यह ट्रांसफार्मर अचानक खराब हो गया था। ट्रांसफार्मर खराब होने के कारण आसपास के घरों की बिजली आपूर्ति ठप्प हो गई थी।

ट्रांसफार्मर खराब होने के कारण ट्रांसफार्मर के पास स्थापित जल संस्थान का पम्प भी बंद हो गया था। पम्प बंद होने के कारण आसपास के मोहल्लों की जलापूर्ति भी बंद हो गई। सर्दी के मौसम में एक साथ बिजली पानी बंद होने के कारण लोग परेशान हो उठे। मंगलवार शाम से ही बिजली, पानी बंद होने के कारण मोहल्ला हरीपुरा, दबगरान, जोशियाना, चुर्खीबाल, भवानीराम आदि के लोग पानी के लिए इधर-उधर भटकते नजर आए। बिजली विभाग को खराब ट्रांसफार्मर बदलने में 2 दिन का वक्त लग गया। गुरुवार को खराब ट्रांसफार्मर बदला गया। जिसके बाद शाम को बिजली आपूर्ति बहाल हो सकी। इस संदर्भ में एई गौरव शर्मा ने बताया कि स्टोर से बुधवार को रात को परीक्षण के बाद ट्रांसफार्मर निकलने में समय लग गया। गुरूवार को ट्रांसफॉर्मर बदलवाकर बिजली आपूर्ति शुरू करा दी गई है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights