बीयू के छात्रों को परीक्षा फार्म भरने के लिए एक और मौका l

बुंदेलखंड विश्वविद्यालय झांसी के स्नातक एवं परास्नातक के विषम सेमेस्टर की परीक्षा फार्म की तिथि एक बार फिर बढ़ा दी गयी है l

बुंदेलखंड विश्वविध्यालय के कुलपति मुकेश पाण्डेय ने अधिकारिक पत्र जारी करते हुए बताया गया कि बुंदेलखंड विश्वविध्यालय और महाविद्यालयों में संचालित सत्र 2022-23 के वार्षिक पाठ्यक्रम के स्नातक एवं परास्नातक स्तर के पाठ्यक्रमों (एम०ए०एम०कॉम०) के प्रथम सेमेस्टर के परीक्षा आवेदन पत्र पूरित किए जाने की तिथि निम्नवत् निर्धारित की जाती है।

जो छात्र – छात्राएं बी०ए०, बी०एससी०,बी०कॉम०, बी०एच०एससी० (प्रथम व द्वितीय वर्ष) एवं एम०ए० एम० के परीक्षा वर्ष 2020 के बैकपेपर परीक्षा के छात्र / छात्राएँ, जिन्होंने वर्ष 2020 में बैकपेपर परीक्षा के आवेदन पूरित किए थे परन्तु कोविड-19 महामारी के कारण बैंकपेपर परीक्षा में सम्मिलित नहीं हो सके थे अथवा अनुत्तीर्ण हो गये थे ऐसे परीक्षार्थियों को वार्षिक परीक्षा 2023 में बैंक पर परीक्षा में सम्मिलित होने का एक अन्तिम अवसर इस प्रतिबंध के साथ प्रदान किया जाता है कि यदि पाठ्यक्रम पूर्ण करने की दोगुनी अवधि पूर्ण नहीं हुई हो तो ऐसे छात्र- छात्राएँ सहायक कुलसचिव (परीक्षा) से अनुमति प्राप्त कर रु० 3000/- का अर्थदण्ड कैश काउण्टर पर जमा करने के उपरान्त बैकपेपर का परीक्षा आवेदन पूरित कर सकेंगे।

उक्त श्रेणी के परीक्षा आवेदन दिनांक: 29/12/2022 से दिनांक: 15/01/2023 तक आनलाइन पूरित किए जाएगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights