एक या दो नही 20 उपलब्धियां हासिल कर चुकी अंजली तिवारी राष्ट्रीय स्तर पर चयन

झांसी। छोटे से गांव घुसिया में रहने वाली बेटी अंजली तिवारी अपने हुनर को लेकर पूरे बुंदेलखंड में चर्चा में बनी रहती हैं। आज अपने इसी हुनर के कारण अंजली का चयन राष्ट्रीय स्तर पर इंडियाज अमेजिंग स्टार में हुआ हुआ है।

अंजली ने बताया की उनका कोड 71 है ,जो कि मॉडलिंग के लिए है। अंजली ने बताया कि अब तक 19 उपलब्धियां हासिल कर चुकी हैं,जिनका जिक्र वह कई बार पहले कर चुकी हैं और अब ये अंजली की 20वी उपलब्धि है।

अंजली ने अपने इस सफर में परिवारजन के अलावा कुछ ऐसे लोगों के नाम साझा किए हैं जिन्होंने उन्हें बहुत हद तक सपोर्ट किया है और उनके मनोबल को बढ़ाया है, जिसमें पहला नाम है उनके चाचा शशिकांत मिश्रा,दूसरा नाम है उनकी करीबी बड़ी बहन  अपर्णा झा,एक्टर/डायरेक्टर समीर खान,किशोर सिंघल,गौरव शुक्ला,गौरव अग्रवाल,हर्षित मयंक,प्रधव मिश्रा,बड़ी बहन समान संध्या पुरोहित,पंडित शिवम चतुर्वेदी टीकमगढ़,हर्ष दीक्षित,नीरज तिवारी आदि नाम शामिल हैं।

इसी के साथ साथ अंजली ने मीडिया एवं सभी पत्रकार बंधुओ को भी अपनी इस सफलता का श्रेय दिया है और उनका आभार व्यक्त किया है। अंजली आगे कहती हैं कि जो वो जीवन में हासिल करना चाहती हैं अगर वह उन्हें प्राप्त हो पाया तो वो अपने इस कैरियर की शुरुआत करने की वजह भी साझा करेगी।

रिपोर्ट अंकित गौतम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights