रमपुरा में द्रोपती चीर हरण का प्रसंग सुन भावुक हुए दर्शक, उमड़ा भारी जनसैलाब

टहरौली। रमपुरा में चल रहे श्री श्री 1008 सीताराम महायज्ञ एवं संगीतमय श्री मद्भागवत कथा के तृतीय दिवस पर द्रोपती चीर हरण का प्रसंग सुन दर्शक भावुक हो उठे कथा के समापन के दौरान दर्शकों ने जमकर नृत्य किया जिससे सारा वातावरण भक्तिमय हो गया भागवत आचार्य पंडित श्री धर्मेंद्र कृष्ण शास्त्री वृंदावन धाम ने बताया कि भक्ति के बिना मनुष्य का जीवन अधूरा अभी समय है भगवान की भक्ति सेवा भाव से ध्यान कर अपने जीवन के मन मंदिर में भगवान बसाओ जीवन सफल होगा। आरती थाली के बिना भी मन से उतारी जा सकती है कई ऐसे भक्त हैं जिन्होंने भगवान को प्रेम से भक्ति से पाया उनकी जिंदगी सफल हो गई

इस अवसर पर ग्राम प्रधान स्वामी प्रसाद राजपूत, राजेश तिवारी, लतीफ खां, नरेन्द्र सोनी, रज्जू प्रजापति, रामपाल राजपूत, दिनेश नामदेव, कल्लू नामदेव, दीपक नामदेव, सोनू गौतम, मोनू गौतम, बब्लू राजपूत, राजेश तिवारी, भगवत राजपूत, अजुद्दी प्रजापति, सर्वेश राजपूत, बृजेश राजपूत, प्रवीण राजपूत, दीपेन्द्र प्रताप सिंह, अंशुल तिवारी,देवेन्द्र साहू, किशोरीलाल कोटेदार, मातादीन पूर्व प्रधान, गुंचीलाल झा, रामकिशुन आर्य, सीताराम मास्टर, नेतराम अहिरवार एवं समस्त ग्रामवासी मौजूद रहे।

रिपोर्ट – संजय कुशवाहा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights