सड़क सुरक्षा के टिप्स देकर दिलायी यातायात नियमों की शपथ


जालौन (उरई)। सड़क सुरक्षा को लेकर विभिन्न सरकारी संस्थाओं और विद्यालयों में शपथ ली गई। जिसमें सड़क सुरक्षा के संबंध में टिप्स भी दिए गए।
सड़क सुरक्षा को लेकर विभिन्न सरकारी संस्थाओं राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय, कोतवाली परिसर, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, सेठ वीरेंद्र कुमार महाविद्यालय, महाराणा प्रताप साइंस इंटर कॉलेज आदि संस्थाओं में विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें बताया गया कि सडक पर वाहन चलाते समय जरा सी लापरवाही जान ले सकती है। इसलिए यातायात नियमों का पालन करें। नशीले पदार्थ का सेवन करते समय गाड़ी कतई न चलाएं। घर से बाहर निकलते ही दोपहिया वाहन पर हैलमेट और चार पहिया वाहन में सीटबैल्ट अनिवार्य रूप से लगाएं। कहा कि यदि किसी सड़क हादसे में कोई घायल दिखता है तत्काल उसे नजदीकी हॉस्पिटल में पहुंचाएं। ताकि किसी की जान बच सके। इस दौरान सभी जगहों पर सड़क सुरक्षा को लेकर शपथ भी ली गई। इस मौके पर आयुर्वेदिक चिकित्सालय अधीक्षक डॉ. अमर सिंह, सीएचसी प्रभारी डॉ. केडी गुप्ता, कोतवाल कुलदीप तिवारी, एसएसआई आनंद सिंह, अध्यक्ष डॉ. नितिन मित्तल, मंगल सिंह चैहान आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights