नूपुर कौशिक बनी राष्ट्रीय हिंदू वाहिनी की प्रदेश सचिव

कोंच(जालौन)। नूपुर कौशिक को राष्ट्रीय हिंदू वाहिनी का प्रदेश सचिव बनाये जाने पर उन्हें बधाईयाँ देने का सिलसिला जारी है।नूपुर ने कहा कि वह महिलाओं और हिंदू हितों की रक्षा के लिए पूर्ण मनोयोग से कार्य करेंगी।

कोंच रेलवे स्टेशन के अधीक्षक के पद पर पूर्व में तैनात रहे राजीव कौशिक की धर्मपत्नी नूपुर कौशिक ने समाजसेवा के साथ ही राजनीति के क्षेत्र में अपने कदम बढ़ाए हैं। उनके द्वारा सामाजिक कार्यो, खासकर महिलाओं के प्रति उनकी सहयोगात्मक सोच को देखते हुए राष्ट्रीय हिन्दू वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष रमेशचन्द्र द्विवेदी ने उन्हें वाहिनी का प्रदेश सचिव मनोनीत किया है।

मनोनयन पर नूपुर कौशिक ने कहा कि वह महिलाओं के सम्मान की हमेशा रक्षा करेंगी और भारतीय संस्कृति एवं हिन्दू हितों के लिए हमेशा आगे रहकर कार्य करेंगी। वहीं प्रदेश सचिव बनने पर नूपुर को लोगों ने शुभकामनाएं देते हुए बधाईयाँ दीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights