अब आधार नंबर से भी यूज कर सकते हैं गूगल पे, नहीं होगी डेबिट कार्ड की जरूरत, ऐसे करें सेटिंग

आप में से ज्यादातर लोग ऑनलाइन पेमेंट का इस्तेमाल करते होंगे। आमतौर पर यूपीआई पेमेंट की सेटिंग के लिए डेबिट कार्ड के डीटेल की जरूरत होती है लेकिन अब गूगल ने बड़ी राहत देते हुए इस जरूरत को खत्म कर दिया है। अब आप अपने आधार नंबर से भी Google Pay एक्सेस कर सकते हैं और यूपीआई पेमेंट इस्तेमाल कर सकते हैं। आइए हम आपको सेटिंग का तरीका बताते हैं…

गूगल इंडिया ने आधार नंबर आधारित यूपीआई पेमेंट के लिए UIDAI के साथ साझेदारी की है। इस तरह की सुविधा फिलहाल कोई भी यूपीआई पेमेंट एप नहीं दे रही है। किसी भी यूपीएआई पेमेंट एप के लिए डेबिट कार्ड नंबर और पिन की जरूरत होती है लेकिन अब सिर्फ आधार नंबर से ही आपका काम हो जाएगा।

आधार नंबर से Google Pay इस्तेमाल करने के लिए बैंक अकाउंट से आपका मोबाइल नंबर लिंक होना चाहिए और आधार से भी मोबाइल नंबर लिंक होना चाहिए। Google Pay की यह सुविधा फिलहाल कुछ ही बैंकों के लिए है लेकिन जल्द ही इसे सभी बैंकों के लिए जारी किया जाएगा।

सेटिंग करने के लिए सबसे पहले प्ले-स्टोर या एपल के एप स्टोर से Google Pay एप डाउनलोड करें। इसके बाद सेटिंग में जाएं। वहां आपको डेबिट कार्ड के अलावा आधार नंबर का भी विकल्प दिखेगा। अब आधार के विकल्प पर क्लिक करें और ओटीपी डालकर आगे बढ़ें।

ओटीपी डालने के बाद आपसे एक पिन पूछा जाएगा जो कि गूगल पे एप के लिए होगा यानी जब भी आप गूगल पे के जरिए कोई पेमेंट करेंगे तो आपको छह अंकों वाले इस पिन की जरूरत पड़ेगी। तो इस पिन को याद रखें। अब पिन सेट करने के बाद आप जिस बैंक अकाउंट से आपका आधार नंबर लिंक होगा, वह अकाउंट गूगल पे में दिखने लगेगा। अब आप गूगल पे आराम से इस्तेमाल कर सकेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights