गौशालाओं की अव्यवस्थाओं को लेकर एक को नोटिस, दूसरे को बचाने का प्रयास

बुधवार को वीडियो वायरल होने के मामले ने पकड़ा तूल, दोषियों पर कार्यवाही न हुई बजरंग करेगा आंदोलन

उरई (जालौन)। कदौरा विकासखंड कई ग्राम पंचायतों की गौशालाओं में मृत गौवंशों के साथ ही कुरहना आलमगीर में जमीन में दफन की गयी गौवंश के शव को कुत्तों द्वारा खाये जाने का वीडियो बायरल होने के बाद जहां बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने मौके पर पहुंचकर जिम्मेदार अधिकारियों पर मुकदमा दर्ज करने की मांग की थी। तो वहीं गौशालाओं में असमय में मर रहे गौवंशों के मामले में ब्लाक कदौरा द्वारा महज एक पंचायत सचिव को नोटिस जारी किया गया है जबकि दूसरे पंचायत सचिव को आज तक कोई नोटिस जारी नहीं किया गया है। बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने इस मामले पर भी तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुये कहा कि दूसरे सचिव को नोटिस न देने के पीछे क्या कारण है इसकी शिकायत भी शासन को भेजी जायेगी।

उल्लेखनीय हो कि कदौरा ब्लॉक के उकुरवा के मजरा सजेहरा में संचालित गोशाला में 14, बवीना गांव की गोशाला में 6, कठपुरवा में 3 व कुरहना आलमगीर गांव स्थित गोशाला में दफन किए गए गौवंशो के शवों को कुत्तों द्वारा खोद कर खाने का वीडियो सोशल मीडिया में बुधवार को वायरल हुआ था उक्त वीडियो वायरल होने पर बजरंग दल के नगर संयोजक मोहन सिंह कार्यकर्ताओं के साथ उक्त गौशालाओं में पहुंचकर हकीकत के बारे में जानकारी की तो वायरल वीडियो सही पाया गया। इसके बाद उन्होंने गौवंशों की गौशालाओं में व्याप्त अव्यवस्थाओं को लेकर लगातार गौवंशों की मौत के मामले में आला अधिकारियों को वीडियो भेजकर हकीकत के बारे में जानकारी दी थी। लेकिन उक्त अब तक महज एक पंचायत सचिव अर्चना प्रजापति को ही नोटिस दिया गया जबकि दूसरे पंचायत सचिव अभिषेक यादव को आज तक कोई नोटिस जारी न करना गौवंशों की मौत के मामले में दोषियों को नोटिस जारी कर मामले को दफन करने के प्रयासों पर बजरंग दल संयोजक मोहन सिंह ने सवालिया निशान उठाते हुये साफ शब्दों में कहा कि यदि गौशालाओं में व्याप्त अव्यवस्थाओं की रहनुमाई करने वाले पंचायत सचिवों पर कड़ी कार्यवाही अमल में न लायी गयी तो शासन स्तर पर मामल को उठाया जायेगा और जब तक दोषियों को दंडित नहीं किया जायेगा बजरंग दल शांत नहीं बैठेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights