राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली के निर्देशानुसार राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजित

झांसी l विजय शंकर उपाध्याय, प्रधान न्यायाधीश, पारिवारिक न्यायालय, झांसी के निर्देशानुसार राष्ट्रीय लोक अदालत के माध्यम से पारिवारिक सम्बन्धी अधिकाधिक प्रकरणों का निस्तारण सुनिश्चित करने के उद्देश्य से पक्षकारों के मध्य आपसी सुलह समझौते के आधार पर किये जाने हेतु प्री-ट्रायल बैठक आज दिनांक 11.01.2023 को सांय 04:.30 बजे से ए०डी०आर० भवन, जनपद न्यायालय परिसर झांसी में आयोजित की गयी।

विजय शंकर उपाध्याय, प्रधान न्यायाधीश, पारिवारिक न्यायालय के निर्देशानुसारं आयोजित उक्त प्री- ट्रायल बैठक में अविनाश कुमार सिंह अपर जिला जज /, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, झांसी के अतिरिक्त विद्वान अधिवक्तागण आदि उपस्थित रहे। प्री- ट्रायल बैठक के दौरान पारिवारिक सम्बन्धी प्रकरणों का निस्तारण सुनिश्चित करने हेतु सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न बातचीत के दौरान पारिवारिक वादों के प्रकरणों को आपसी सुलह समझौते के आधार पर तय किये जाने हेतु विचार-विमर्श किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights