पालिका ने नही कराई बिहारी घाट की साफ-सफाई, भक्तों में आक्रोश

कालपी (जालौन)। कालपी यमुना तट पर स्थित किलाघाट कालपी के समीप बिहारी जी घाट का महत्व धार्मिक रूप से अत्यंत प्राचीन एवं सांस्कृतिक रूप से तमाम धार्मिक गाथाओं को संजोए हुए बना हुआ है मकर संक्रांति के दिन इस घाट पर हजारों की संख्या में स्नान करने लोग आते हैं तथा भगवान राधा कृष्ण के मंदिर में दर्शन करके पुण्य लाभ प्राप्त करते हैं।

नगर पालिका परिषद की उदासीनता के कारण इस घाट में बरसात की मिट्टी का इतना भराव है की मकर संक्रांति को आने वाले हजारों स्नानकर्ता, धार्मिक लोग जिसमें महिलाएं सर्वाधिक होती हैं को स्नान करने में तमाम समस्याओं का सामना करना पड़ेगा। रामो वामो क्लब के प्रवक्ता नरेंद्र कुमार तिवारी ने जब इस समस्या की जानकारी कालपी क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक विनोद चतुर्वेदी के प्रतिनिधि मनोज चतुर्वेदी को अवगत कराया तो उन्होंने तुरंत नगरपालिका की टीम को साथ में लेकर के बिहारी घाट का निरीक्षण किया मौके पर जाकर देखने पर यह निर्णय लिया गया कि संक्रांति की पहले घाटों की सफाई कर दी जाए तथा यमुना नदी तक जाने में अड़चन पैदा कर रहा नाला पर अस्थाई पुल बना करके स्नान करने वालों को को यमुना नदी के पास तक जाने का रास्ता सुलभ कराया जाए उक्त पुल के बन जाने से सभी स्नान करने वाले भक्तगणआसानी से यमुना नदी की जलधारा तक पहुंचकर स्नान ध्यान कर सकते हैं इतना ही नहीं विधायक प्रतिनिधि ने यह भी आश्वासन दिया है यमुना नदी की जलधारा के पास रेता में कपड़े बदलने के लिए एक पंडाल भी लगाया जाए इसमें महिलाएं आसानी से कपड़े बदल सकें।

इस अवसर पर नरेंद्र तिवारी पूर्व सभासद अरविंद राठौर दीपू महाराज के अलावा नगरपालिका के आर आई एवं सेनेटरी इंस्पेक्टर भी साथ में थे। विधायक प्रतिनिधि मनोज चतुर्वेदी ने यह भी बताया यमुना नदी के किनारे सुरक्षित स्नान करने के लिए नगर पालिका द्वारा बल्ली लगाकर रस्सी आदि बांधी जाएगी जिससे कोई दुर्घटना ना कर सके तथा सर्दी के प्रकोप को कम करने के लिए अलाव आदि की भी व्यवस्था बड़े पैमाने पर कराने के निर्देश दिए जा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights