दर्जन से अधिक किसानों ने तहसीलदार को महामहिम राज्यपाल के नाम अतिवृष्टि का सौपा ज्ञापन

टहरौली(झांसी)। झांसी तहसील क्षेत्र अंतर्गत ग्राम घुरैया के किसानों ने तहसील टहरौली पहुंचकर अतिवृष्टि एवं तेज हवाओं से प्रभावित फसलों का प्लांट टू प्लांट नुकसान का सर्वे कराकर अति शीघ्र बीमा राशि एवं क्षतिपूर्ति दिलाने का तहसीलदार ज्ञान प्रकाश के माध्यम से महामहिम राज्यपाल के नाम ज्ञापन सोपा किसानों के द्वारा बताया गया कि तहसील टहरौली में लगातार हो रही बारिश से रवि की फसल गेहूं मशूर.राई एवं मटर कि फसले नष्ट हो गई जिनमें करीब 50% नुकसान हुआ है। गेहूं की फसल में दाना नहीं पड़ा था वर्षा एवं तेज हवाओं से फसल गिर गई है जिसमें अब गेहूं पडने की संभावना नहीं है मसूर मटर की फसल में अब कड़ी धूप निकलने से पकी हुई फलियां चटक कर खेतों में गिर रही है।

ग्राम के व्यक्तियों का मुख्य स्रोत कृषि है नुकसान से ग्राम वासी बेहद परेशान है ज्ञापन देने वाले किसानों में परवेज राजा शिवदयाल प्रधान, डॉक्टर गुलाब पटेल, हरपाल सेठ, भूपेंद्र पटेल, नीरज तिवारी, देशराज पटेल, पृथ्वी अहिरवार, कैलाश पटेल, सुरेंद्र पटेल, विनोद खन्ना, शांति देवी, नंदू कारीगर, अजीत पटेल सहित दर्जनों किसान उपस्थित रहे।

 

रिपोर्ट अंकित गौतम टहरौली 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights