भेंड़ गांव की गौशाला में दर्जन भर से अधिक गौवंशों की मौत

हिंदूवादी संगठनों ने एसडीएम से की कार्यवाही की मांग


कोंच(जालौन)।
तहसील कोंच के विकास खंड नदीगांव में गौशालाओं की बदहाली कोई नई बात नहीं है। ग्राम भेंड़ की गौशाला में अव्यवस्थाओं के चलते दर्जन भर से भी ज्यादा गायों की मौत का सनसनीखेज मामला सामने आया है। इस मामले का वीडियो वायरल होने के बाद हिंदूवादी संगठन बौखलाए हुए हैं। विहिप और बजरंग दल ने गौशाला में अव्यवस्थाओं के चलते हुई गायों की मौत के लिए प्रधान और सचिव को जिम्मेदार ठहराते हुए कार्यवाही की मांग की है।


विहिप पदाधिकारियों ने बताया कि गौशाला में हालात बेहद खराब हैं, वहां बदइंतजामी का बोलबाला है। न तो गौवंश को सर्दी से बचाने के इंतजाम हैं और न ही खाने-पीने के। इस गौशाला में क्षमता से अधिक मवेशियों को बंद कर रखा गया है जिस कारण एक दर्जन से अधिक गायों की अकाल मौत हो गई। विहिप और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने खुला आरोप लगाया है कि ग्राम प्रधान व सचिव ने सांठगांठ करके गायों के शवों को गांव में स्थित एक निर्जन स्थान पर फिंकवा दिया जिनको कुत्ते और पक्षी नोंच नोंच कर खा रहे थे। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद इन हिंदूवादी संगठनों के पदाधिकारियों ने संज्ञान लेकर कार्यकर्ताओं को मौके पर भेजा और उक्त गायों के अवशेषों को गड्ढा खुदवाकर अंतिम संस्कार कराया।

विहिप जिला उपाध्यक्ष साकेत शांडिल्य ने मीडिया को बताया कि इस पूरे मामले से एसडीएम को अवगत कराया गया है और ऐसी लापरवाही बरतने वाले भेंड़ ग्राम प्रधान व सचिव के विरुद्ध प्रशासन से कड़ी कार्यवाही की मांग की गई है ताकि इस तरह की पुनरावृत्ति फिर न हो सके। एसडीएम ने भी कार्यवाही का भरोसा संगठन को दिया है। इस दौरान विहिप प्रखंड अध्यक्ष प्रदीप चैरसिया, संयोजक अमित कुशवाहा सहित तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights