जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह को सौंपा टहरौली नगर पंचायत बनाने के लिए ज्ञापन

टहरौली (झाँसी)। टहरौली आए जलशक्ति मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह ने इक्रिसैट परियोजना के तहत कृषक कार्यशाला को सम्बोधित किया इसी दौरान टहरौली क्षेत्र के समाजसेवियों व क्षेत्र की जनता ने ज्ञापन दिया।

मंच पर उपस्थित अतिथियों में राज्यमंत्री हरगोविंद कुशवाहा, गरौठा विधायक जवाहरलाल राजपूत, ब्लॉक प्रमुख गुरसराय टीकाराम पटेल, ललितपुर के जिला पंचायत अध्यक्ष कैलाश नारायण , जिला पंचायत सदस्य रजनी गौतम, जिलाध्यक्ष झाँसी अशोक गिरि उपस्थित रहे। जिसमे क्षेत्रवासियों ने टहरौली किला, टहरौली खास व बमनुआ को मिलाकर टहरौली को नगर पंचायत बनाने के लिए ज्ञापन दिया। जिसमें क्षेत्रवासियों ने मंत्री जी को बताया गया की जिलाधिकारी झाँसी के पत्रानुसार 2020 में तीनों ग्राम पंचायतों की जनसंख्या 20865 है। सन् 2023 के अनुसार 2.5% बढ़ोत्तरी करके जनसंख्या 25000 के करीब है। पत्र का अवलोकन करें प्रमुख सचिव नगर विकास लखनऊ के पत्र अनुसार हर बार 2011 की जनगणना 15865 बताकर सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास इस बात को समाप्त कर रहे।

यदि 2011 की जनगणना की बात करते है तो उस समय नगर पंचायत मानक जनसंख्या 15000 से कम थी तो इस हिसाब से नगर पंचायत बना देना चाहिए था इस लिए क्षेत्र की जनता मांग करती है कि सन् 2011 की को छोड़कर आज 2023 की जनसंख्या की बात कर सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास के विचाराधीन दो फाइल में लगे जिलाधिकारी झाँसी व उपजिलाधिकारी टहरौली के पत्र का अवलोकन करते हुए टहरौली किला, टहरौली खास व बमनुआ, तीनों ग्राम पंचायतों को मिलाकर टहरौली को नगर पंचायत बनाकर क्षेत्र के विकास के विकास में सहयोग करें।

ज्ञापन देने वालो में बाबूसिंह यादव (पूर्व प्रधान टहरौली खास), अंकित गौतम, सोनू गुप्ता, राघवेंद्र पटेल, सुरेन्द्र प्रजापति, अशोक कुशवाहा, दिनेश माली आदि मौजूद रहे।

 

रिपोर्ट अंकित गौतम टहरौली

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights