बुंदेलखंड राज्य निर्माण की मांग को लेकर फिर हुआ प्रदर्शन किसने उठाई मांग

झांसी। बुंदेलखंड राज्य निर्माण की मांग को लेकर किया गया प्रदर्शन मांग पूरी ना होने काले झंडे दिखाए पुतला फूंकने की दी चेतावनी‌ बुंदेलखंड राज्य निर्माण की मांग भी देख कई सालों से चली आ रही है जिसको लेकर लगातार कई संगठन राज्य निर्माण की मांग कई सालों से कर रहे हैं।

झांसी जिला कार्यालय पहुंचे बुंदेलखंड निर्माण मोर्चा द्वारा किया गया प्रदर्शन करते हुए राज्य बनाए जाने की मांग की प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा साथ ही निर्माण मोर्चा के अध्यक्ष भानु सहाय ने कहा कि वर्ष 2014 को लोकसभा चुनाव के समय झांसी ललितपुर क्षेत्र से चुनाव लड़ रही पूर्व केंद्रीय मंत्री उमा भारती द्वारा बताया गया था कि 3 साल के अंदर वह बुंदेलखंड राज्य बनवा देंगे लेकिन आज 3 साल की जगह 8 साल 10 महीने पूरे हो चुके हैं लेकिन अभी तक बुंदेलखंड राज्य का वादा पूरा नहीं किया गया

वहीं कहा कि यदि उनकी मांगे पूरी नहीं होती तो आने वाले लोकसभा चुनाव में वह काले झंडे दिखाएंगे और सरकार का पुतला भी फूंकेगे 8 साल 10 महीने हो गए लेकिन अभी तक कोई जू तक नहीं देगा आखिर हम मंदिरों को भी लगने लगे कि जुमला देकर हमको चले गए।

हम बुंदेलखंडी हैं हम पूरे देश में ऐसे लोग है हमारा शौर्य का इतिहास रहा इसका आपसे बदला लेंगे बकायदा आपको मध्य प्रदेश के चुनाव में अपनी बुंदेलखंड राज्य निर्माण की मांग को लेकर फिर हुआ प्रदर्शन किसने उठाई मांग।

विधानसभा सीटें ढूंढना पड़ेगी और लोकसभा में तो हमारा और आपका आमना-सामना होगा ही बेहतर यह है कि कथनी को करने में परिणित करें यह और हमारा बुंदेलखंड राज्य यथाशीघ्र बना दीजिए वरना फिर ऐसा ना हो हम लोग पर आ जाए काला झंडा दिखाने में चाहे प्रधानमंत्री आए फिर केंद्रीय मंत्री आए हम उन्हें काले झंडे दिखाने का कार्य बनाएंगे और फिर हम पुतला फूंकने लगेंगे।

रिपोर्ट छवि द्विवेदी 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights