ज्वाइंट मजिस्ट्रेट कालपी ने उसरगांव और भभुआ में की जन सुनवाई

कालपी (जालौन)। कालपी उप जिला अधिकारी आईएएस अभिषेक कुमार आज कदौरा ब्लॉक के ग्राम उसरगांव और भभुआ पहुंचे जहाँ उन्होंने जन सुनवाई शिविर लगाया और जैसे-जैसे शिकायतें आती गई एक-एक कर उनका निस्तारण करने की कोशिश की। उन्होंने जन सुनवाई शिविर में लोगों की समस्याओं को सुना जिनमे कुछ समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण किया और कुछ समस्याओं के निस्तारण के लिए अधीनस्थों को निर्देश दिये।

आईएएस कुमार के साथ नायब तहसीलदार राजेश पाल और नीलमणि यादव भी रहे। अधिकारियों ने उसरगांव और भभुआ में पड़ रही गलन भरी सर्दी को देखते हुये कम्बल वितरित किये खास बात यह रही की दोनों गाँव में ही कम्बल बंटना शुरू हुये तो आंकड़ा करीब डेढ़ सौ पर पहुँच गया लेकिन फिर भी एसडीएम कालपी ने एक ही बात कही की यदि अभी भी वाकई में कोई जरूरत मंद रह गया हो तो हमें अवगत कराएं उसकी मदद की जाएगी उन्होंने कहा कि जहाँ जरूरत है उन जगहो पर नियमित अलाव लगवाये जाते रहें इसमे कोई हीला हवाली नहीं होना चाहिए। उन्होंने गौशाला का भी निरीक्षण किया जहां वैसे तो व्यवस्थायें ठीक मिली परंतु और बेहतरी के लिए निर्देश दिये।

कालपी एसडीएम के मृदुल व्यवहार को देख कर बुजुर्गों ने दोनों हाथ से उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुये आशिर्वाद भी दिया जिसका उन्होंने हाथ जोड़कर बुजुर्गों का अभिवादन स्वीकार किया। उन्होंने मौजूद ग्रामीणों से कहा कि अधिकारियों से मिलने का कोई पैसा नहीं लगता किसी भी समस्या पर बेहिचक अपनी बात रखनी चाहिए यदि वह समस्या जायज है तो जरूर हल करने की कोशिश की जाएगी। इस मौके पर ग्रामीणों को घरौनी और विरासत की खतौनी भी मौके पर बांटी गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights