झाँसी सदर विधायक रवि शर्मा ने CM योगी को लिखा पत्र , अपनी जान का बताया खतरा

झांसी-: झाँसी सदर विधायक रवि शर्मा ने अपनी जान का को खतरा बताते हुए एक पत्र मुख्यमंत्री को लिखा है जिसमे उन्हें अपने करीबी रहे अमित महाराज उर्फ अमित पालर से अपनी जान को खतरा बताया हैl इस समय सदर विधायक रवि शर्मा के बीच चल रही अंदरूनी लड़ाई अब खुलकर सामने आ गई है। पत्र में पालर पर अवैध खनन से लेकर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। पत्र राजनैतिक गलियारा में चर्चा का विषय बना हुआ है।

विधायक के पत्र के अनुसार, अमित पालर के 100 से अधिक ट्रकों से अवैध खनन का कार्य बिना रजिस्ट्रेशन और बिना टोल टैक्स चुकाए किया जा रहा है। सिर्फ ट्रक पर लिखी हुई उसके नाम की पट्‌टी से सब काम हो रहा है। झांसी का कोई भी अधिकारी उन ट्रकों को रोकने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहा है।

विधायक का आरोप है कि अमित पालर खनिज बैरियरों के माध्यम से बड़े पैमाने पर अवैध वसूली जारी रखे हुए हैं। इतना ही नहीं, झांसी के रक्सा, बबीना, सीपरी, चिरगांव और बरुआसागर में अवैध जुआ और सट्‌टों के अड्‌डे बैखोफ और बेरोक टोक चलाए जा रहे हैं। झांसी से सटी मध्य प्रदेश की सीमा से सटे क्षेत्रों में पालर की अनेक अवैध शराब की भटि्टयां भी चलाई जा रही हैं। पूर्व में भी पालर का आपराधिक इतिहास रहा है। अनेक मुकदमें थानों में दर्ज हैं।

रवि शर्मा के पत्र के अनुसार, मेरे खिलाफ अमित पालर सोशल मीडिया पर अपशब्दों का प्रयोग कर गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी दे रहा है। यदि मेरे साथ कोई अप्रिय घटना होती है तो इसे दोषी माना जाए। विधायक ने अमित पालर से खतरा बताते हुए सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है। साथ ही अवैध कारोबार की उच्च स्तरीय जांच कराकर कार्रवाई करने की मांग की है।

मामले में अमित पालर का कहना है कि विधायक रवि शर्मा बेवजह परेशान कर रहे हैं। मेरा दूर-दूर तक उनसे कोई लेना देना नहीं है। कई मुकदमें मेरे खिलाफ लिखवा दिए। वे व्यापारियों की जमीन घेर रहे थे। मैंने इंटरफेयर कर दिया तो विधायक मेरे पीछे पड़ गए हैं। मैं भी उनकी कम से कम 15 शिकायतें कर चुका है। पूरे मामले की निष्पक्ष जांच हो जाए तो सब दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा।

रिपोर्ट

पंजाब सिंह यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights