झाँसी के इस पावर प्लांट में हीरा जैसा पत्थर, जाँच जारी

झांसी। दो दिन पहले पारीछा थर्मल पावर प्लांट में आए कोयले के ढेर में हीरा जैसा चमकीला पत्थर मिला है। इसे हीरा मानकर कई कर्मचारी इसे टुकड़ों में तोड़कर ले गए। जानकारी होने पर प्लांट के अफसरों ने कर्मचारियों के घरों पर पहुंचकर दो पत्थर छीन लिए, जबकि कई कर्मचारी लापता हो गए हैं। उनकी तलाश की जा रही है। मुख्य महाप्रबंधक एमके सचान ने पूरे मामले की जांच के आदेश दिए हैं।

पारीछा थर्मल पावर प्लांट में धनबाद और सिंगरौली से कोयले की आपूर्ति होती है। 20 फरवरी की सुबह धनबाद की बीसीसीएल साइट से कोयला की रैक पावर प्लांट पहुंची। नियमानुसार यहां पहुंचने के बाद इसकी क्वालिटी काउंसिल ऑफ इंडिया की टीम ने सैंपलिंग की। आउट सोर्स कर्मचारियों की मदद से नमूने लिए गए। इसी बीच टीम के सदस्यों को करीब दो किलो वजनी चमकीला पत्थर का एक टुकड़ा कोयले के ढेर में मिला। कर्मचारी इसे हीरा मानकर छु़पा कर बाहर ले आए। इन लोगों ने इस पत्थर के कई टुकड़े कर आपस में बांट लिए। इसके बाद सुरक्षा कर्मियों की आंख बचाकर प्लांट से बाहर भी निकल लाए।

सोमवार देर-रात इसकी भनक कोयला डिवीजन के अफसरों को लग गई। इसके बाद डिवीजन के दो अफसर अपने साथ कई कर्मचारी लेकर इन लोगों के घर जा धमके। आधी रात में ही इन कर्मचारियों के घरों की तलाशी ली गई। यहां दो चमकीले टुकड़े मिलने के बाद अफसरों एवं कर्मचारियों के बीच छीना-झपटी शुरू हो गई। अफसर कर्मचारियों से छीनकर दोनों पत्थर अपने साथ लेकर चले गए।
मुख्य महाप्रबंधक एमके सचान का कहना है कि अभी पत्थर के हीरा होने की पुष्टि नहीं हुई है। हीरा की आशंका है। चमकीले पत्थर की तलाश कराने के साथ ही पूरे मामले की जांच कराई जा रही है। रिपोर्ट मिलने पर ही कुछ कहा जा सकेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights