झांसी देखते ही देखते कच्चे मकान में उठा आपका बवंडर इलाके में मची भगदड़ खपरैल मकान में लगी भीषण आग

झांसी विधानसभा मऊरानीपुर के अंतर्गत आने वाले थाना टोडी के ग्राम पुरातनी में अफरा-तफरी मच गई जब एक खपरैल मकान में अचानक धू-धू कर आग जल उठे।

आपको बता दें कि पुरातन ही निवासी डमरु बरार के घर मैं शॉर्ट सर्किट के चलते आग लग लग गई तो वही देखते देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया तो वही जैसे तैसे ग्रामीणों के द्वारा आग पर काबू पाया गया लेकिन जब तक आप पर काबू पाया जाता तब तक घर में रखा वह लगभग सभी सामान जलकर राख हो गया था।

मौके पर मौजूद ग्राम पुरातन के ग्रामीणों द्वारा जैसे-तैसे आग पर काबू पाया गया लेकिन जब तक आप पर काबू पाते तब तक घर में रखा हुआ काफी सामान जलकर जल गया था बताया गया घर में रखा हुआ सोना चांदी घर में नगद रुपए सहित खाने पीने का सामान एवं कपड़े जलकर राख हो गए तो वही घटना की जानकारी संबंधित राजस्व को दी गई।

रिपोर्ट – छवि द्विवेदी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights