एरच थाना पुलिस द्वारा चेकिंग दौरान अवैध गुटका के कारोबार में लिप्त पकड़ी स्कॉर्पियो गाड़ी , किया जीएसटी विभाग के सुपुर्द

एरच। झांसी के अंतर्गत आने वाले तहसील गरौठा के थाना एरच अंतर्गत आने वाले ग्राम बेहतर तिराहे के पास से चेकिंग के दौरान एक सफेद कलर की स्कॉर्पियो गाड़ी बाहन क्रमांक UP92N0411 रोका गया तो उक्त गाड़ी के चालक द्वारा गाड़ी को तेज करके भगा दिया तभी पुलिस ने पीछे से गाड़ी को पकड़ लिया और एरच थाने में लाई जहां पर गाड़ी को खोलकर देखा तो गाड़ी के अंदर नकली महादेव मिश्रित गुटका के 18 बोरे बरामद किए जिसकी बाजार की कीमत लगभग 2,लाख 20 हजार रुपए के आसपास की बताई जा रही है।

आपको बता दें कि विगत दिनों सुप्रीम कोर्ट द्वारा मिश्रित सुपारी को प्रतिबंधित कर दिया गया था जो कि स्वास्थ्य के लिए हानिकारक थी, वही एरच पुलिस द्वारा जीएसटी विभाग ग्रेड 2 SIB अधिकारी अरुण कुमार को मामले के बारे में अवगत कराया तो वही उच्च अधिकारियों द्वारा टीम गठित कर संतोष कुमार तिवारी असिस्टेंट कमिश्नर जीएसटी विभाग के साथ अन्य अधिकारियों को एरच थाने भेजा,जहां पर एरच थाना पुलिस द्वारा अवैध गुटखा से भरी स्कॉर्पियो गाड़ी को जीएसटी विभाग के उच्च अधिकारियों के सुपुर्द कर दिया गया।

वही इस संबंध में जब हमारे संवाददाता द्वारा स्कॉर्पियो गाड़ी के ड्राइवर से बात की तो ड्राइवर ने अपना नाम सुनील कुमार निवासी उरई बताया उसने बताया कि वह महादेव डुप्लीकेट मिश्रित सुपारी का माल उरई अपने सेठ जी मनोज कुमार अग्रवाल पुत्र रामदास अग्रवाल बाला जी ट्रेडर्स GSTIN 09ADWPA5307P1ZY इंदिरा नगर राठ रोड उरई के यहां से गुरसराय अमित गुप्ता ग्राम भदारवार तहसील गरौठा जिला झाँसी के यहां ला रहा था। तभी पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान उसकी गाड़ी पकड़ ली गई जिसमें किसी भी प्रकार के मिश्रित सुपारी से संबंधित कोई भी दस्तावेज नहीं पाए गए

V/O. बहीं अगर सूत्रों की माने तो यह गुटके का अवैध व्यापार गुरसराय नगर में कई महीनों से चल रहा था और सरकार की टैक्स चोरी कर रहा थाजिसकी भनक शासन-प्रशासन को कानों कान नहीं हो रही थी। या यू समझे की कहीं ना कहीं इस अवैध गुटका के कारोबार में किसी सफेद पोश नेताओं का संरक्षण तो नहीं है।

देखना यह होगा कि आप शासन प्रशासन उक्त अवैध कारोबार में लिप्त वाहन-वाहन स्वामी व मालिक के ऊपर क्या कार्रवाई करता है।

रिपोर्ट अंकित गौतम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights