सुशासन सप्ताह में ऊंचा भीमनगर की जनचौपाल, डीएम को सब कुछ मिला ओके

माधौगढ़ (जालौन)। शासन के निर्देश पर सुशासन सप्ताह मनाने के लिए जिले के अधिकारी गांव में जाकर चौपाल लगा रहे हैं। सुशासन सप्ताह के अंतर्गत वैसे तो मौके पर ही सारी समस्याओं को निपटाना प्रमुखता से होना तय है लेकिन माधौगढ़ विकासखंड के ऊंचा भीम नगर गांव की पहली चैपाल में सब कुछ ओके मिला। छोटी-मोटी समस्याओं के अलावा कोई शिकायत जिलाधिकारी या जिले के अधिकारियों के सामने नहीं आई। इस दौरान शासन द्वारा संचालित योजनाओं की हकीकत को देखा गया और छूटे हुए पात्र लाभार्थियों को जल्द लाभ दिलाने के निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी ने प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण के पात्र लाभार्थी रामदास को चाबी दी गई। विकासखंड माधौंगढ़ के अंतर्गत सभी ग्राम पंचायतों के पंचायत सहायकों को जनसेवा केंद्र संचालन की अनुमति शर्तों के साथ प्रदान की गई जिसका स्वीकृति पत्र दिया गया। जिलाधिकारी द्वारा स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को 2 लाख लोन का स्वीकृति पत्र दिया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे विशाल यादव, अपर पुलिस अधीक्षक असीम चैधरी, उप जिलाधिकारी माधौंगढ़ अंगद यादव, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. नरेन्द्र देव शर्मा, परियोजना निदेशक डॉ. शिवाकांत द्विवेदी, जिला विकास अधिकारी सुभाष चंद्र त्रिपाठी, बेसिक शिक्षा अधिकारी सचिन कुमार, डीपीआरओ डॉ. अवधेश सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी सत्यम त्रिपाठी, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी, एलडीएम, जिला कार्यक्रम अधिकारी, डीसी मनरेगा अवधेश दिक्षित आदि जिलास्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

आवास और पंचायत सहायकों को दिया गया प्रमाण पत्र

जन चौपाल में आवास के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र दिए गए, जिलाधिकारी चांदनी सिंह ने रामदास पुत्र सुरु के आवास पर जाकर उन्हें चाबी सौंपी। वहीं एक दर्जन पंचायत सहायकों को स्वीकृति प्रमाण पत्र दिए गए। जिन्हें ग्राम पंचायत के सचिवालय में बैठकर पंचायत से संबंधित सभी कार्य करने होंगे। महिला समूह को 6 लाख रुपये का लोन दिया गया, जिसके माध्यम से वह स्वरोजगार करेंगी।

जिलाधिकारी ने नलकूप के पाइप बदलने का दिया निर्देश
ऊंचा भीमनगर में किसानों के लिए डीएम चिंतित दिखीं, उन्होंने कहा कि ऊंचा गांव जिले के आखिरी छोर पर होने के कारण पिछड़ रहा है,ऐसे में यहां के किसानों की समस्या को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। इसी के चलते उन्होंने नलकूप के जर्जर पाइप लाइन को जल्द बदलने के लिए कहा और रुद्रपुरा सोसायटी में डीएपी और यूरिया की समुचित व्यवस्था के निर्देश दिए। पट्टा के कब्जे न मिलने पर डीएम ने एसडीएम को लेखपाल और कानूनगो के माध्यम से सभी पट्टाधारकों को तुरंत पट्टा पर कब्जा कराने का आदेश दिया। इस दौरान जिला के सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights