जनपद में इन्वेस्टर्स का फ्रेंडली माहौल, इन्वेस्टर बुंदेलखंड में उद्योग स्थापित करने हेतु आगे आए :- जिलाधिकारी

झांसीl जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने विकास भवन सभागार में जिलास्तरीय उद्योग बन्धु समिति की बैठक में अध्यक्षता करते हुये कहा कि जनपद में इन्वेस्टर्स फ्रेंडली माहौल का अधिक से अधिक उद्यमी लाभ उठाना सुनिश्चित करें।नए उद्योग स्थापित करने वाले उद्यमियों को नई उद्योग नीति के तहत शासन द्वारा संचालित लाभकारी योजनाओं की अथवा छूट संबंधित जानकारी मुहैया कराना सुनिश्चित किया जाए ताकि अधिक से अधिक उद्यमी क्षेत्र की ओर आकर्षित हो। उन्होंने सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम प्रोत्साहन नीति नीति-2022 का जनपद में व्यापक प्रचार प्रसार किए जाने के भी निर्देश दिए, इसके साथ ही उन्होंने उपस्थित उद्यमियों को प्रोत्साहन नीति का अधिक से अधिक लाभ उठाने का आह्वान किया।

उन्होंने उपस्थित बैंकर्स से कहा की नए उद्यमियों को योजनाओं से लाभान्वित करते हुए उद्योग सर्जन कराना सुनिश्चित करें।
उद्योगपतियों का बुंदेलखंड में स्वागत हो और समस्त विभागीय अधिकारी उनके आवेदनों का समय से निस्तारण करना सुनिश्चित करें।

जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने विकास भवन में आयोजित जिला उद्योग समिति की बैठक में कहा कि मा0मुख्यमंत्री जी की प्राथमिकता बुन्देलखण्ड के चहुंमुखी विकास पर केन्द्रित है। इसी को दृष्टिगत रखते हुए नई पर्यटन नीति और उद्योग नीति को तैयार किया गया है जिसके माध्यम से बुंदेलखंड क्षेत्र का आर्थिक और सामाजिक विकास हो। उन्होंने कहा कि अनेकों योजनायें केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा बुंदेलखंड क्षेत्र के नव सृजन हेतु संचालित की जा रही हैं, जिसका सीधा लाभ क्षेत्र के उद्यमियों को प्राप्त हो ताकि बुन्देलखण्ड में उद्योगों का सृजन हो और लोगों को रोजगार मिले। उन्होने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का योजना की बिंदुवार जानकारी उद्यमियों को उनके व्हाट्सएप ग्रुप पर उपलब्ध कराए जाने का सुझाव दिया। उन्होंने कहा कि बैंकर्स अपने कार्याे की स्वयं समीक्षा करें और उद्यमियों को योजनाओं का लाभ दिलायें।

जिला स्तरीय उद्योग बंधु समिति की बैठक में अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने उपस्थित उद्यमियों को सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम प्रोत्साहन नीति-2022 की जानकारी देते हुए बताया कि इस नीति का उद्देश्य प्रदेश को पूंजी निवेश के लिए आकर्षक बनाना और प्रदेश की वन ट्रिलियन डॉलर अर्थव्यवस्था बनाने हेतु एमएसएमई ईकाईयों को प्रोत्साहित करना है। उन्होंने बताया कि इस नीति के रोजगार सृजन में प्रतिवर्ष 15 की वृद्धि होगी और औद्योगिक विकास के माध्यम से क्षेत्रीय आर्थिक एवं सामाजिक संतुलन भी बेहतर होगा। उन्होंने नई प्रोत्साहन नीति के मुख्य आकर्षक बिंदुओं की जानकारी देते हुए बताया कि नीति अंतर्गत समस्त लाभ नेट जीएसटी से डि-लिंक होंगे, लाभ प्राप्त करने की प्रक्रिया का सरलीकरण के अतिरिक्त प्रथम बार पूंजी उपादान सहायता तथा नई इकाइयों के साथ विस्तारीकरण एवं विविधीकरण संबंधी इकाइयों को भी प्रोत्साहित करना है। जिलाधिकारी ने बैठक में उद्यमियों को नई प्रोत्साहन नीति की संपूर्ण गाइडलाइन को पढ़ने और लाभ लेने के लिए आगे आने का आव्हान किया ताकि क्षेत्र में औद्योगिक क्रांति लाई जा सके।

निवेश मित्र योजना की समीक्षा करते हुये उन्होने निवेश मित्र पोर्टल पर लम्बित आनलाइन आवेदन पत्र पर नाराजगी व्यक्त करते हुए जेडीए, यूपी सीडा व अन्य विभागों को तत्काल ऑनलाइन आवेदन पत्र को निस्तारण करने के निर्देश देते हुए कहा कि जनपद की रैंकिंग आपके प्रपत्रों के निस्तारण न करने से प्रभावित हो रही है। उन्होंने निस्तारण समयावधि में किए जाने व योजना के क्रियान्वयन में किसी प्रकार की शिथिलता ना बरतने के निर्देश दिए।

बैठक में जिलाधिकारी ने जिला स्तरीय उद्योग बन्धु समिति की बैठक में स्टैण्ड अप इण्डिया योजना की समीक्षा करते हुये कहा कि यह योजना सीधे बैंकों द्वारा संचालित की जाती है। उन्होंने कहा कि अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति की महिला उद्यमियों को योजना का अधिक से अधिक लाभ हो, इसके लिए योजना का व्यापक प्रचार प्रसार किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने समाज कल्याण विभाग द्वारा उद्यमी महिलाओं को आगे लाए जाने का सुझाव दिया और निर्देश दिए कि जो भी आवेदन प्राप्त हो उनका समय से निस्तारण किया जाये ताकि महिला उद्यमियों को रोजगार के अवसर प्राप्त हो।

बैठक में जिलाधिकारी ने एमएसएमई वार्षिक क्रेडिट प्लान के क्रम में ऋण समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि विभागों के आपसी समन्वय और संवाद की कमी होने के कारण इच्छुक उद्यमी योजनाओं का लाभ नहीं ले पा रहे हैं। इसे कमी को तत्काल दूर किया जाए।उन्होंने कहा कि योजनाअंतर्गत अभी सुधार लाए जाने की जरूरत है,प्रगति अपेक्षाकृत कम है। उन्होंने उपस्थित उद्यमियों से फूड प्रोसेसिंग यूनिट स्थापित करने के लिए आगे आने का आव्हान किया।उन्होंने कहा कि एमएसएमई सेक्टर में 788.00 करोड़ का लक्ष्य के सापेक्ष अब तक 9357 लाभार्थियों को 34940.4 लाख योजना अंतर्गत वितरण किया गया है। उन्होंने इस योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश देते हुए कहा कि अधिक से अधिक लोग एमएसएमई वार्षिक क्रेडिट प्लान में आवेदन करना सुनिश्चित करें।

बैठक में भू-गर्भ जल के प्रबन्धन और विनियमन के सम्बन्ध में समस्त एमएसएमई इकाइयों जो कि 10 क्यूबिक मीटर प्रतिदिन से कम जलदोहन करती है उन्हें अनापत्ति प्रमाण-पत्र नहीं देना है परन्तु पंजीकरण कराना अनिवार्य है। ऐसी इकाइयों जिन्होने पंजीकरण नही कराया है। जिन्होंने अब तक पंजीकरण कराना सुनिश्चित नहीं किया है वह सभी अपना पंजीकरण कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि ग्राउंड वाटर को सुरक्षित रखना हम सभी की जिम्मेदारी है।

जिला उद्योग बंधु समिति बैठक में बिजौली से भगवंतपुरा बिजौली संपर्क मार्ग, धारा-143 यथा संशोधित धारा- 80 के अंतर्गत तहसीलों में परगनाधिकारी न्यायालयों में लंबित प्रकरणों की समीक्षा, नगर निगम द्वारा औद्योगिक इकाइयों को जारी किए गए प्रॉपर्टी टैक्स/हाउस टैक्स देयता पत्र के संबंध में, उद्यम सारथी ऐप के व्यापक प्रचार-प्रसार, सौर ऊर्जा से संबंधित उद्यम हेतु विचार विमर्श आदि बिंदुओं पर भी विस्तृत चर्चा की , उन्होंने कहा कि विभिन्न प्रकरणों पर नीतिगत निर्णय शासन द्वारा मार्ग निर्देशन लेने के पश्चात ही संभव है अतः उक्त प्रकरण शासन स्तर पर प्रेषित किए जाने के निर्देश दिए।

जिला स्तरीय उद्योग बंधु समिति की बैठक में विशेष रूप से मेयर रामतीर्थ सिंघल उपस्थित रहे। उन्होंने उद्योगपतियों की समस्याओं को सुना और समय से समस्याओं का निस्तारण विभागीय अधिकारियों द्वारा किए जाने के निर्देश दिए।
इस मौके पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश एस,मुख्य विकास अधिकारी जुनैद अहमद, एसडीएम सदर निधि बंसल, उपायुक्त उद्योग मनीष चौधरी, एलडीएम अजय शर्मा, लघु उद्योग भारती प्रभारी अरुण कुमार बंसल, प्रदीप तिवारी, ओ पी गुप्ता, राजेश शर्मा सहित अन्य उद्यमी तथा विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights