अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस (8 मार्च) पर विशेष ‘समानता को अपनाना’ थीम पर मनाया जाएगा

महिला स्वास्थ्य, महिला का मौलिक अधिकार
महिलाओं के लिए चल रहीं विभिन्न स्वास्थ्य योजना

झाँसी, 7 मार्च 2023| महिला हो या पुरुष अच्छी सेहत और स्वास्थ्य सुविधाओं पर दोनों का समान अधिकार है। भारत में महिलाओं को भारी लिंग भेद संबंधी स्थितियों का सामना करना पड़ता है। खासकर जब स्वास्थ्य देखभाल की बात होI जिसकी वजह से एक महिला को स्वास्थ्य संबंधी विगत परिस्थितियों का सामना
करना पड़ता हैIमातृ मृत्यु, कुपोषण आदि इसी का नतीजा रहा हैI

इस वर्ष अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की थीम भी ‘समानता को अपनाना’ रखी गयी है| यह कहना है मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.सुधाकर पांडे का सीएमओ ने बताया कि महिलाओं के लिए सभी अधिकारो के साथ ही स्वास्थ्य देखभाल में भी समान अधिकार मिलना बहुत आवश्यक हैIक्योंकि एक स्वस्थ महिला ही एक स्वस्थ पीढ़ी को जन्म दे सकती हैI इसके साथ ही स्वास्थ्य अधिकार व्यक्ति के मूल अधिकारों में भी शामिल है.  महिलाओं को गुणवत्ता परक एवं निकटतम स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने हेतु सरकार एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा अनेकों योजनाएँ चलाई जा रही हैंI जो कि किशोरावस्था से लेकर मातृ स्वास्थ्य तक अलग अलग प्रकार से स्वास्थ्य सेवाएँ मुहैया कराती हैंI राष्ट्रिय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम राष्ट्रिय स्वास्थ्य मिशन द्वारा संचालित किया जाता हैI इसके अंतर्गत 10 से 19 वर्ष के किशोर एवं किशोरी स्वस्थ्य पर सेवाएँ दी जाती हैंI जिसमें किशोरिओ को आइरन फोलिक एसिड की गोलियां स्कूल एवं आंगनवाड़ी के माध्यम से उपलब्ध कराई जाती हैंI इसके साथ ही किशोर स्वास्थ्य क्लीनिक के माध्यम से किशोरी की स्वस्थ्य संबंधी समस्याओं का निराकरण काउन्सलर के माध्यम से किया जाता हैI वर्तमान में जनपद में सथिया केंद्र के नाम से दो किशोर स्वास्थ्य क्लीनिक संचालित हैंI किशोरी के लिए जिला महिला अस्पताल एवं किशोर के लिए जिला पुरुष अस्पतालI जननी सुरक्षा योजना- इसके अंतर्गत अस्पताल में प्रसव कराने पर प्रोत्साहन राशि दी जाती है| इसके अंतर्गत ग्रामीण महिला को 1400 और शहरी महिला को 1000 रूपए देने का प्रावधान है| जिसके द्वारा पिछले एक साल में 20316 महिलाओं को प्रोत्साहन राशि प्राप्त हुई हैI

जननी शिशु सुरक्षा योजना- गर्भवती को भोजन, दवाइयां, सभी प्रकार की चिकित्सकीय जाँचे व परिवहन की सुविधा आदि दी जाती है| 102 एंबुलेंस सिर्फ़ गर्भवती महिलाओं के लिए प्रयोग में लायी जाती है। इसके तहत पिछले एक वर्ष में कुल 15840 गर्भवतियों को योजना के तहत भोजन, दवाई एवं सभी प्रकार की चिकित्सीय जाँचो की सुविधा प्रदान की गई हैंI
प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान दिवस- गर्भवती की कम से कम चार बार जाँच सुनिश्चित करने के लिए एवं उच्च जोख़िम वाली गर्भवतियों (एचआरपी) के चिन्हीकरण व सही समय पर प्रबंधन के लिए हर माह की 9 तारीख को यह दिवस मनाया जाता है, जिसमें एक विशेषज्ञ डॉक्टर की देखरेख में गर्भवती की सम्पूर्ण जाँच की जाती हैं| प्रसव पूर्व जांच- हीमोग्लोबिन, शुगर (ओजीटीटी) यूरीन, ब्लड ग्रुप, एचआईवी, सिफलिस, वजन, ब्लड प्रेशर, अल्ट्रासाउंड एवं अन्य जांचें। इसी दिवस को और विस्तार रूप देते हुए हर माह की 24 तारीख को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान क्लिनिक सभी प्रथम संदर्भन इकाइयों (एफ़आरयू) पर मनाया जा रहा है, जिसमें चिन्हित एचआरपी की जाँच और उनकी समस्या के अनुसार उनका उचित चिकित्सकीय निदान किया जाता है|
प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना- इसके अंतर्गत पहली बार गर्भवती हुयी महिला को पांच हज़ार रूपए तीन किस्तों में दिए जाते हैं|इसके अंतर्गत पिछले एक वर्ष में 6544 गर्भवतियोंको लाभ दिया जा चुका हैI एमडीएसआर-मातृ मृत्यु को कम करने के लिए मातृ मृत्यु निगरानी और प्रतिक्रिया (एमडीएसआर) कार्यक्रम चलाया जा रहा है, जिसमें अंतर्गत गर्भावस्था, प्रसव के दौरान व प्रसव पश्चात 42 दिन के भीतर गर्भावस्था से संबन्धित कारणों से होने वाली मृत्यु की सघन निगरानी की जाती है, और कारणों  का पता लगाकर उसपर कार्य किया जाता है| मातृ मृत्यु की सूचना 104 नंबर पर दी जा सकती हैं, सूचना की पुष्टि होने पर जानकारी देने वाले को 1000 रूपए देने का भी प्रावधान हैं| गर्भवतियों को गर्भावस्था के दौरान होने वाले तीन डिले (देरी) यानि देखभाल लेने के निर्णय में देरी, उचित देखभाल तक पहुंचने में देरी, गुणवत्ता पूर्ण और पर्याप्त स्वास्थ्य देखभाल प्राप्त करने में देरी के बारें में भी बताया जाता है| गर्भवती को टीडी का टीका, फ़ोलिक एसिड, आयरन व कैल्शियम, एल्बेंडाजोल आदि की गोलियां मुहैया करायी जाती हैं| इसके साथ ही प्रथम पंक्ति के कार्यकर्ता के द्वारा उन्हें बेहतर पोषित आहार के लिए
बताया जाता है|

प्रसव के उपरांत महिला को उचित पोषण की सलाह दी जाती है, साथ ही उन्हें बताया जाता है कि छःमाह तक शिशु को सिर्फ़ स्तनपान ही कराएँ| इससे न सिर्फ़ शिशु की सेहत पर अनुकूल असर पड़ेगा,बल्कि माँ भी स्तनकैंसर जैसे गंभीर रोग से बच सकेगी| परिवार नियोजन – महिला स्वास्थ्य के लिए परिवार नियोजन भी बहुत जरुरी है| इसके लिए स्थायी व अस्थायी साधन उपलब्ध हैं जैसी कि पीपीआईयूसीडी, अंतरा इंजेक्शन, छाया एवं माला गोली और आईयूसीडी मौजूद हैंIपिछले एक वर्ष में 8180 महिला नसबंदी, 5478 पीपीआईयूसीडी,12022 आईयूसीडी, 8486 अंतरा लगाये गए| इसके साथ ही लाभार्थियों को छाया और 6993 लाभार्थियों को माला की गोलियां दी गयी|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights