बुंदेलखंड विश्वविद्यालय में अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का हुआ आयोजन

झांसी। बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के अर्थशास्त्र विभाग और वेनी क्रिएटर यूनिवर्सिटी फ्लोरिडा यू एस ए और एम आई टी स्क्वायर कंपनी लंदन और वर्ल्ड सोशल साइंस अकादमी झांसी के द्वारा अंतर्राष्ट्रीय सम्मिलन का अयोजन हुआ।

सम्मेलन का शुभारंभ की शुरुआत के दौर में  डॉ० सी बी सिंह के द्वारा सभी का स्वागत किया गया और अतिथि के स्वागत के बाद संबोधन करते हुए उन्होंने सम्मिलन की उपयोगिता के बारे मे सभी को जानकारी दी और कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

डॉ० ईरा तिवारी ने सभी को भारतीय संस्कृति को बताते हुए सरस्वती वंदना कर सम्मेलन का शुभारंभ किया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो मुकेश पांडे ने सभी को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सम्बोधित करते हुए कहा कि हमारा देश बासुदेव कुटुंबकम की भावना रखता है उन्होंने कहा कि वर्तमान मे हमारा देश जी 20 कारक्रम की अध्यक्षता कर रहा है और इसकी थीम पर आगे बढ़ रहा है कुलपति ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस प्रकार के सम्मिलन आगे भी होने चाहिए इससे हमारे बच्चों के लिए उनके भविष्य के अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अवसर मिलते हैं।

इस अंतर्राष्ट्रीय सम्मिलन में मुख्य वक्तव्य डॉक्टर सुभनील बनर्जी फ्लोरिडा विश्वविद्यालय यू एस ए के द्वारा दिया गया इसमें उन्होंने अर्थशास्त्र के बाजार के बारे मे और विकास के ऊपर वक्तव्य दिया और डॉक्टर अमांडा मिशेलिन, अमाडोर डी लुसेना डीन बेनी क्रिएटर यूनियन फ्लोरिडा ने ह्यूमंस और समाज की जरूरतों को समझने और स्किल डेवलपमेंट और रोबोटिक प्रोग्राम और आई टी पर मुख्य वक्तव्य दिया।

प्रो० प्रहलाद प्रयागराज विश्वविद्यालय ने जीवन के 9 मूल मंत्र को समझाया स्वच्छता, स्वास्थ, स्वरोजगार, सुवस्त्रम, पोस्टिक आहार को समझाते हुए मनुष्य की आवश्यक दिनचर्या में रोटी कपड़ा मकान के बारे मे और जी डी पी और गवर्नमेंट पॉलिसी पर मुख्य विचार रखे।

मुख्य अतिथि अशोक मित्तल डॉ० बी आर अम्बेडकर विश्वविद्यालय आगरा ने अपने वक्तव्य में व्यापार , अर्थशास्त्र, और छात्रों के भविष्य और इंट्रान्शिप छात्रों के लिए यह एक अवसर है जिसमें हम अपने देश और अन्य विदेशों में जाके अपना भविष्य बना सकते हैं।

शांति नारायणन ने छात्रों के भविष्य के लिए सभी को शुभकामनाएं दी और ऐसे ही सम्मेलन आगे भी होते रहने चाहिए।

इस सम्मेलन  में अंतर्राष्ट्रीय विशेषज्ञों के साथ डॉ० यशोधरा ,डॉ० शंभू नाथ सिंह , डॉ मोहम्मद फुरकान, डॉ० ज्योति कुमारी मिश्रा ,डॉ राधिका चौधरी, डॉ० अंकिता जैस्मिन लाल ,डॉ० संदीप अग्रवाल ,डॉ० शिल्पा मैत्री, डॉ० अमिताभ गौतम, डॉ० प्रियंका अग्रवाल, डॉ० रजत कंबोज , डॉ० गजाला अहमद , डॉ० शिविका भटनागर , शिखा सोनी के साथ अन्य लोग मौजूद रहे।

रिपोर्ट- हिमांशु सैनी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights